जैसलमेर से होकर गुजर रही है मानसून ट्रफ लाइन
मौसम केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा वर्तमान में झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर से होकर गुजर रही है। इस सिस्टम के असर से आज दो जिले में भारी बारिश होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें – Good News : राजस्थान में मानसून का कोटा पूरा, अब तक हुई 483.5 मिमी बारिश, जारी किया नया मौसम अलर्ट
राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू
25 सितम्बर से राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के आसपास अब हवा की दिशा बदलने लगी है। वहां एंटी साइक्लोन बनने की कंडीशन बन रही है। इस कंडीशन में हवा घड़ी की दिशा में घूमती है, जो मानसून की विदाई के लिए अनुकूल होती है। वैसे बारिश की गतिविधियां अगले सप्ताह भी जारी रहने की संभावना है।
राजस्थान में अभी तक 14 फीसद अधिक बारिश
राजस्थान में मानसून के आंकड़ों के अनुसार अभी तक सामान्य से 14 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 21 सितंबर तक औसत बारिश 426.6 M.M. होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 487.7 M.M. औसत बरसात हो चुकी है।
यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में 23-26 सितंबर को होगी झमाझम बारिश