scriptIMD Weather Update: राजस्थान के इन 9 जिलों में अगले 2 घंटे में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | IMD Weather Update heavy rain in 9 districts of Rajasthan in the next 2 hours, Meteorological Department issued alert | Patrika News
जयपुर

IMD Weather Update: राजस्थान के इन 9 जिलों में अगले 2 घंटे में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Alert : राजस्थान के इन 9 जिलों को लेकर मौसम विभाग ने अगले 120 मिनट के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जयपुरJun 29, 2024 / 08:44 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में शुक्रवार को भी मानसून के बादल मेहरबान रहे। मानसून ने राज्य के दो तिहाई हिस्से को कवर कर लिया है। मानसून की उत्तरी सीमा जैसलमेर, चूरू से होते हुए गुजर रही है। प्रदेश में शुक्रवार को हाड़ौती, धौलपुर, सीकर, झुंझुनूं, जोधपुर, दौसा समेत कई हिस्सों में तेज बरसात का दौर चला, जिससे नदी-नाले बह निकले। झुंझुनूं में बारिश के पानी में बहने से एक जने की मौत हो गई।
वहीं मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, जयपुर, बीकानेर झुंझुनूं, चूरू, सीकर जिलों में मेघगर्जन के साथ 20-30 किली प्रति घंट से तेज हवाएं चलेगी। विभाग ने हल्की बारिश की भी संभावना जताई है।

झुंझुनूं में करंट से एक की मौत

झुंझुनूं शहर में शुक्रवार को बारिश के दौरान चाय की दुकान के पास बिजली के पोल मैं करंट दौड़ गया। इससे वहां बैठे चार जने चपेट में आ गए। इनमें से दो युवक बारिश से भरे पानी में बह गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। करंट लगने के बाद पानी में गिरा इस्लामपुर निवासी जहांगीर डेढ़ किलोमीटर तक बहता रहा। इससे उसकी मौत हो गई।

Hindi News/ Jaipur / IMD Weather Update: राजस्थान के इन 9 जिलों में अगले 2 घंटे में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो