जयपुर

Biporjoy ने कहर बरपाना किया शुरू, गुजरात में मचाया कोहराम…अब Rajasthan की ओर बढ़ रहा. ये 15 जिले हो जाएं सावधान, दो दिनों तक भारी बारिश होगी

तूफान की गति अभी करीब 130 – 140 किमी प्रति घंटा के हिसाब से है।

जयपुरJun 14, 2023 / 08:08 am

JAYANT SHARMA

weather

Biporjoy Cyclone, Storm Effect On Rajasthan: गुजरात समेत देश के कई राज्यों के लिए परेशानी खड़े करने वाला तूफान आ चुका है। बिजरजॉय तूफान ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है और इस कहर के बीच गुजरात में हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं। कुछ ही घंटों में समुंद्र तटों पर आठ से दस इंच बारिश दर्ज की गई है करीब अस्सी से सौ किलोमीटर प्रति घंटे की हवाओं के साथ।
अब कल यह तूफान राजस्थान में एंट्री करने वाला है और तूफान को लेकर पहले ही मौसम विभाग पहले ही चेतावनी जारी कर चुका हैं। ऐसे में राजस्थान के करीब तेरह जिलों मंे हालात परेशानी पैदा कर सकते हैं, जनता से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
तूफान की गति गुजरात में एंट्री के समय अभी करीब 130 – 140 किमी प्रति घंटा के हिसाब से है। राजस्थान में पंद्रह तारीख को देर रात तक एंट्री कर सकने वाले इस तूफान की यहां एंट्री करने के बाद स्पीड करीब आधी से ज्यादा यानि अस्सी से सौ किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है। इस दौरान राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर , अजमेर संभाग असर सबसे ज्यादा होगा। इन संभागों में स्थित बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, चूरू, जैसलमेर, पाली, नागाैर, जोधपुर, सिरोही, राजसमंद में तेज बारिश संभव है और वह भी लगातार 24 घंटे से लेकर चालीस घंटों तक ।
ऐसे में इन जिलों में खासतौर पर ग्रामीणों और किसाना परिवारों के लिए हालात परेशानी खड़े कर सकते हैं। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में सात दिनों तक यानि 15 जून से आने वाले सात दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश के अलावा आंधी, तूफान और अंधड़ परेशानी पैदा कर सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / Biporjoy ने कहर बरपाना किया शुरू, गुजरात में मचाया कोहराम…अब Rajasthan की ओर बढ़ रहा. ये 15 जिले हो जाएं सावधान, दो दिनों तक भारी बारिश होगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.