जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का लेटेस्ट अलर्ट, तीन घंटे में 15 जिलों में होगी झमाझम बारिश

Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि अगले तीन घंटों में राजस्थान के 15 जिलों में झमाझम बारिश होगी।

जयपुरSep 11, 2023 / 04:00 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Alert

Weather Update : राजस्थान में मानसून सक्रिय है। मौसम करवट बदल रहा है। राजस्थान के कुछ जिलों में काले बादलों ने डेरा डाला हुआ है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि आने वाले तीन घंटों में राजस्थान के 15 जिलों में गर्जना के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, बारां, झुंझुनू, टोंक, कोटा, बूंदी, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, अलवर जिले में कहीं-कहीं में गर्जना के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन कोटा, गुना, जबलपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है। इस सिस्टम का असर अभी राजस्थान में दो-तीन दिन और देखने काे मिलेगा।
https://twitter.com/IMDJaipur/status/1701174376740347962?ref_src=twsrc%5Etfw


साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से हो रही है बारिश

जयपुर मौसम केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया मध्य प्रदेश और उसके आसपास एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। जिसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें – Weather Update : सितंबर में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, राजस्थान का यह जिला रहा सबसे गरम

राजस्थान में अब तक 5 फीसदी अधिक बारिश

राजस्थान में मानसून के आंकड़ों को अगर देखें तो अब तक सामान्य से 5 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। मानसून सीजन में 1 जून से 10 सितम्बर तक औसत बारिश 407.8 M.M. होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल बारिश 426.7 M.M. हो चुकी है। पश्चिमी राजस्थान में पिछले 15 दिन से सूखे का दौर चल रहा है पर शुरुआत में हुई बारिश से सीजन का कोटा पूरा हो गया है।

यह भी पढ़ें –

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का लेटेस्ट अलर्ट, तीन घंटे में 15 जिलों में होगी झमाझम बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.