जयपुर

अगले तीन घंटे में 12 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, 6 से 7 जून से पड़ेगी तेज गर्मी

Imd Weather Forecast : राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जिसके असर से शनिवार दोपहर बाद कुछ जिलों में आंधी चलने के साथ बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन आंधी-बारिश जारी रहने के आसार हैं।

जयपुरJun 04, 2023 / 08:23 am

Anand Mani Tripathi

Imd weather forecast : राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जिसके असर से शनिवार दोपहर बाद कुछ जिलों में आंधी चलने के साथ बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन आंधी-बारिश जारी रहने के आसार हैं। हालांकि, ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 6-7 जून से तेज गर्मी पड़ेगी। तापमान एक बार फिर से 45 डिग्री के आस-पास पहुंचेगा।

टोंक, भीलवाड़ा में ओले गिरे
टोंक में शनिवार सुबह से शाम तक तेज गर्मी से लोग परेशान रहे। मालपुरा क्षेत्र के कई गांवों में बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई। जिले के कई अन्य गांवों में भी शाम को बरसात हुई। ग्रामीणों के मुताबिक चौसला, चैनपुरा व मोतीपुरा गांव में शाम को तेज हवाओं के साथ नींबू के आकार के ओले गिरे। वहीं भीलवाड़ा में दिनभर तेज धूप के बाद शाम 5 बजे बाद मौसम पलटा। आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया। रायपुर व आसींद में ओले भी गिरे।

यह भी पढ़ें

12 जिलों में मूसलाधार बारिश का Yellow अलर्ट जारी, कल आ रहा पश्चिमी विक्षोभ



2-5 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान
विक्षोभ का असर खत्म होते ही तापमान एक बार फिर से बढ़ेगा। उमस भरी गर्मी सताएगी। अधिकतम तापमान में 2-5 डिग्री बढ़ोतरी होगा। 6-7 जून को कोटा व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है। वहीं 4-5 जून को बीकानेर, जोधपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर आंधी-बारिश हो सकती है। शेष भागों में मौसम मुख्यतः साफ रहेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / अगले तीन घंटे में 12 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, 6 से 7 जून से पड़ेगी तेज गर्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.