जयपुर

IMD Weather Forecast : सात जून तक अंधड़-बारिश-ओले का अलर्ट जारी Monsoon का इंतजार शुरू

IMD Weather Forecast Monsoon 2023 : जून माह में मौसम अपने रंग बदल रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को जहां तेज धूप रही वहीं, बारां, बूंदी और चित्तौड़गढ़ में बारिश के साथ ओले गिरे। शाम को अचानक मौसम पलटा। तेज अंधड़ के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ।

जयपुरJun 03, 2023 / 08:34 am

Anand Mani Tripathi

तेज अंधड़ के साथ बारिश का दौर शुरू


Imd weather forecast monsoon 2023 : जून माह में मौसम अपने रंग बदल रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को जहां तेज धूप रही वहीं, बारां, बूंदी और चित्तौड़गढ़ में बारिश के साथ ओले गिरे। शाम को अचानक मौसम पलटा। तेज अंधड़ के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब 30 मिनट तक बारिश का यह दौर जारी रहा। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार जून के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधंड और बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे हीटवेव चलने के आसार नहीं रहेंगे।

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार जून के पहले सप्ताह में प्रदेश के अधिकांश भागों में औसत तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री कम रहेगा। जिसके कारण हीटवेव नहीं चलेगी। सात जून तक मेघगर्जन के साथ राजस्थान के उत्तर, पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज हवाओं संग बारिश हो सकती है। इस दौरान प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज होने के आसार है। नौ से 15 जून के दौरान आंधी व बारिश की गतिविधियां कम होगी।


https://twitter.com/IMDJaipur/status/1664677578508992513?ref_src=twsrc%5Etfw


कब आ रहा है Monsoon 2023

भारतीय मौसम विभाग एक से दो दिनों में मानूसन की स्थिति की जानकारी देगा। फिलहाल दक्षिण पश्चिम मानसून के दस्तक देने की प्रतीक्षा इस बार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। मौसम विभाग ने इस बार मानसून के देरी आने का अंदेशा जाहिर किया था। अमूमन एक जून को केरल तट पर मानसून दस्तक दे देता है लेकिन इस बार 4 जून को मानसून के पहुंचने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें

4 जून के बाद केरल आएगा मानसून, 6 जून से होगी मूसलाधार बारिश, Alert जारी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / IMD Weather Forecast : सात जून तक अंधड़-बारिश-ओले का अलर्ट जारी Monsoon का इंतजार शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.