मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि 5 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में हल्की बारिश होगी। 6 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा। वहीं पूर्वी राजस्थान में 5 फरवरी को भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जना, आकाशीय बिजली की चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 6 फरवरी को भरतपुर संभाग में हल्की बारिश होगी।
यह भी पढ़ें – Video : अशोक गहलोत की तबीयत बिगड़ी, डाक्टर्स ने दिया नया अपडेट
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिस वजह से राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार रात बूंदाबांदी हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोलायत, नोखा व जैसलमेर में हल्की बारिश हुई। कई अन्य इलाकों में भी बूंदाबांदी हुई।
यह भी पढ़ें – नए जिले पर नया अपडेट, राजस्थान में 7 नए जिले हो सकते हैं रद्द!