जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, शुरू होने वाली है कड़ाके की सर्दी

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट है कि राजस्थान में दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में अब कड़ाके की ठंड पड़ेगी। राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क बना रहेगा।

जयपुरDec 16, 2023 / 05:39 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Alert

Weather Update : राजस्थान के अधिकतर जिलों में अब कड़ाके की ठंड शुरू होने वाली है। दिसम्बर का दूसरा सप्ताह खत्म हो गया है। अब दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में सर्दी का सितम शुरू हो जाएगा। कई स्थानों पर कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। प्रदेश में दोपहर को धूप राहत दे रही है। पर रात तक सर्दी हावी हो जाती है। मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में गलन और बढ़ेगी। दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह ओस की बूंदें जम रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि कल 17 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार, 23-24 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिससे राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो सकती है।


कोहरा – धुंध करेगा आम आदमी को परेशान

जयपुर, अलवर, कोटा, बूंदी, जैसलमेर सभी जिलों में न्यूनतम तापमान नीचे गया है। माउंट आबू समेत कुछ इलाकों में पारा सबसे ज्यादा गिरा है। आने वाले दिनों में दिसम्बर माह में कोहरा—धुंध आम आदमी को परेशान करेगा।

यह भी पढ़ें – Weather Update : राजस्थान में सर्दी का सितम जारी, Photo में देखें मनमोहक दृश्य

कल कैसा रहेगा जयपुर का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की पूरी संभावना है। शाम 5.15 पर यहीं तापमान दर्ज किया गया। वैसे अगर पूरे दिन की बात करें तो सुबह कुछ ठंड महसूस की गई पर सुबह 10 बजे के बाद मौसम लगातार गरम होता रहा। उम्मीद की जा रही है कि कल रविवार को भी मौसम लगभग आज शनिवार की तरह रहेगा।

जैसलमेर में अब चुभने लगी सर्द हवाएं

सरहदी जैसलमेर जिले में अब सर्द हवाएं चुभन देने लगी है। गत एक सप्ताह से चल रहे सर्दी के सितम ने आमजन की दिनचर्या को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। सर्द हवाओं का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। दिन में भी सर्दी का असर होने लगा है।

यह भी पढ़ें –

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, शुरू होने वाली है कड़ाके की सर्दी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.