राजस्थान के कई जिलों से मानसून कर चुका है वापसी
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम राजस्थान के कई जिलों से मानसून वापसी कर चुका है। बाकी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 2 से 3 दिन में इसकी वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। हालांकि, नया सिस्टम एक्टिव होने की वजह से दो अक्टूबर को कई जगहों पर बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम ने बदली करवट, ठंडी होने लगी रातें, इन 3 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट
जालोर में सबसे अधिक तापमान हुआ रिकॉर्ड
मौसम केंद्र नई दिल्ली के पूर्वानुमान अनुसार अक्टूबर माह में गर्मी का असर थोड़ा ज्यादा रह सकता है। राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान जालोर में 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सिरोही, सीकर, करौली, बारां, भीलवाड़ा में रात का न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने लगा है।
सितंबर में करीब 27 फीसद ज्यादा हुई बारिश
मानसून के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने में बारिश औसत से करीब 27 फीसद ज्यादा हुई। पूरे सितंबर महीने में औसत बारिश करीब 63.5 मिमी है लेकिन इस बार 83 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
यह भी पढ़ें –