scriptWeather Update : मौसम विभाग का अलर्ट नया सिस्टम होगा एक्टिव, 2 अक्टूबर को होगी हल्की से मध्यम बारिश | IMD Weather Alert Monsoon Return New System Active Rajasthan Weather 2 October light to moderate rain | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट नया सिस्टम होगा एक्टिव, 2 अक्टूबर को होगी हल्की से मध्यम बारिश

Weather Update : अक्टूबर माह शुरू हो चुका है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि 2 अक्टूबर को एक नया सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। जिस वजह से राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

जयपुरOct 01, 2023 / 01:21 pm

Sanjay Kumar Srivastava

weather_alert_7.jpg

Weather Alert

Weather Update : मौसम ने करवट बदल ली है। मानसून का मिजाज अब वापसी का है। राजस्थान का मौसम अब लगातार शुष्क होता जा रहा है। ठंड ने राजस्थान में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर नया सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। जिस वजह से राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। आज 1 अक्टूबर को सूबे के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। कुल मिलाकर सूबे में मौसम का मिजाज अब सामान्य बना रहेगा। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि राजस्थान से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी का दौर लगातार जारी है। ऐसे में अब कुछ दिन बारिश के आसार नहीं हैं। रातें अब ठंडी हो रही हैं। सुबह का मौसम भी कुछ कुछ ठंडा हो रहा है। पर 10 बजे के बाद मौसम शाम तक गरम रहता है। ठंड़ी हवाएं लगातार राहत पहुंचा रहीं हैं।


राजस्थान के कई जिलों से मानसून कर चुका है वापसी

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम राजस्थान के कई जिलों से मानसून वापसी कर चुका है। बाकी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 2 से 3 दिन में इसकी वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। हालांकि, नया सिस्टम एक्टिव होने की वजह से दो अक्टूबर को कई जगहों पर बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम ने बदली करवट, ठंडी होने लगी रातें, इन 3 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

जालोर में सबसे अधिक तापमान हुआ रिकॉर्ड

मौसम केंद्र नई दिल्ली के पूर्वानुमान अनुसार अक्टूबर माह में गर्मी का असर थोड़ा ज्यादा रह सकता है। राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान जालोर में 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सिरोही, सीकर, करौली, बारां, भीलवाड़ा में रात का न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने लगा है।

सितंबर में करीब 27 फीसद ज्यादा हुई बारिश

मानसून के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने में बारिश औसत से करीब 27 फीसद ज्यादा हुई। पूरे सितंबर महीने में औसत बारिश करीब 63.5 मिमी है लेकिन इस बार 83 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

यह भी पढ़ें –

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट नया सिस्टम होगा एक्टिव, 2 अक्टूबर को होगी हल्की से मध्यम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो