अगले तीन घंटें में यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभान ने राजस्थान के कुछ जिलों में अगले तीन घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, चूरु, भरतपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी जिले में हल्की बारिश और आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया है।
Cyclone Biparjoy Update: राजस्थान में बिपरजाॅय से पहले बड़ा बदलाव, अजमेर रेड अलर्ट से हुआ बाहर
बाड़मेर में तूफानी बारिश, साचौर में बाजार बंद
बाड़मेर में तूफानी बारिश का दौर जारी है। जिले में कई स्थानों पर बारिश झमाझम बारिश हुई। वहीं जालोर जिले के साचौर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खतरे को दिखते हुए बाजार बंद हो गया। निजी बसें बंद हो गई। बूंदी में भी तेज बारिश का दौर जारी है। बीकानेर की बात करें तो बिपरजॉय का असर दिखने लगा है। शहर में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगी है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
16 जून को बाड़मेर व जालोर में रेड अलर्ट, जैसलमेर, जोधपुर, पाली और सिरोही में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर जिले में यलो अलर्ट रहेगा।
17 जून को बड़मेर, जोधपुर, जालोर और पाली में रेड अलर्ट, नागौर, जैसलमेर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, टोंक में ऑरेंज अलर्ट और बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में यलो अलर्ट रहेगा।
18 जून को अजमेर के कुछ स्थानों, नागौर, सीकर, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर में ऑरेंज अलर्ट और जयपुर, जोधपुर, चूरू, दौसा, अलवर, करौली, सीकर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में यलो अलर्ट रहेगा।