जयपुर में 20 मिनट की बारिश से जलभराव
जयपुर में बुधवार को सुबह से दोपहर तक उमस भरी गर्मी रही। लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और करीब 3.15 बजे तेज बारिश शुरू हुई। 20 मिनट की मूसलधार बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया। कलेक्ट्रेट क्षेत्र में जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
20 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने आज कुल 20 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मेघालय में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत 8 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के भी कुछ जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।राजधानी जयपुर में हल्की छितराई बारिश
जयपुर में बुधवार दोपहर बाद शहर के विभिन्न इलाकों में हल्की छितराई बारिश हुई। कलेक्ट्रेट, गोपालपुरा, सोड़ाला, जेएलएन मार्ग पर आधे घंटे तक मूसलधार बारिश हुई, जबकि एयरपोर्ट, जगतपुरा, सांगानेर और प्रतापनगर इलाके सूखे रहे। दोपहर में अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
18 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें से 6 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मानसून की ट्रफ लाइन अभी दक्षिण राजस्थान के उदयपुर संभाग से होकर गुजर रही है, जिसके कारण उदयपुर, कोटा, और अजमेर संभाग के जिलों में बारिश का दौर जारी है।मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर शिफ्ट होने से बारिश में कमी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर शिफ्ट होने से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। जयपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। अब तक के सीजन में औसत बारिश 102.99 मिमी के मुकाबले 105.67 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत से 2.60 फीसदी ज्यादा है।
पश्चिमी राजस्थान में तापमान में वृद्धि
पश्चिमी राजस्थान में बारिश का दौर कम होने के बाद तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर, और पिलानी में कल दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया। जैसलमेर में सबसे ज्यादा गर्मी रही, जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा। राजस्थान में बारिश का यह दौर राहत देने वाला साबित हुआ है, लेकिन इसके साथ ही कुछ जगहों पर जलभराव और तापमान में वृद्धि ने भी परेशानियों का सामना कराया। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आगामी दिनों में प्रदेश में मौसम की स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।