14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

45 डिग्री हुआ तापमान, मौसम विभाग ने जारी की Weather Forecast Report

Rajasthan Weather Update: ज्येष्ठ में सूरज पूरी रंगत में आ गया है। अप्रेल और मई में शुरुआती नरमी के बाद सूरज कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को सुबह से शाम तक आग बरसी। लू के थपेड़ों ने हलकान किया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

May 13, 2023

photo_6267272409707033655_w.jpg

जयपुर। Rajasthan Weather Update: ज्येष्ठ में सूरज पूरी रंगत में आ गया है। अप्रेल और मई में शुरुआती नरमी के बाद सूरज कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को सुबह से शाम तक आग बरसी। लू के थपेड़ों ने हलकान किया। सुबह की शुरुआत से ही सूर्य की प्रखर किरणों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया और सडक़ों पर निकले लोग अपने आपको पूरी तरह से कपड़ों से ढंक कर ही बाहर निकले। दोपहर होते-होते तो शहर की सडक़ें तंदूर के समान दहकती महसूस हुई और लोग जल्द से जल्द किसी छायादार स्थान या पेड़ की छांव की तलाश करते नजर आए।

प्रचंड गर्मी की शुरुआत
प्रदेश में बार-बार आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी-तूफान व बारिश का दौर चलने से पूरा अप्रेल राहत देने वाला रहा। उस समय चुनिंदा दिनों में ही तापमान 40 डिग्री से पार पहुंचा था। बाद में मई की शुरूआत बरसात के साथ हुई लेकिन बाद में स्थितियां बदलती चली गई है। अभी पिछले एक सप्ताह में अधिकतम तापमान निरंतर बढ़ता गया और यह शुक्रवार को 45 डिग्री के स्तर तक पहुंच गया। गौरतलब है कि गर्मी में 45 डिग्री प्रचंड गर्मी की शुरुआत मानी जाती है। इससे आगे गर्मी असहनीय होती है।

यह भी पढ़ें : कोयला महंगा, अब ज्यादा आएगा बिजली का बिल, जून के बिल के लिए हुआ बड़ा एलान

चक्रवात मोचा का असर
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान मोचा उत्तर-पश्चिमी हवाओं को मजबूत कर रहा है। इससे देशभर में तापमान में वृद्धि जारी है। उच्च दबाव का क्षेत्र और एंटी-साइक्लोनिक मूवमेंट पाकिस्तान और आस-पास के क्षेत्रों से शुष्क व गर्म हवाओं को भारतीय क्षेत्र की ओर खींचेगा।

मौसम विभाग ने बताया कि 13-15 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर व अजमेर सम्भाग के कुछ भागों में तेज धूल भरी हवाएं,आंधी चलने की प्रबल संभावना है। 13-14 मई को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी चलने की भी संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच होने की संभावना है। 15-16 मई को आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने से तापमान में दो से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : टोंक में 5 माह की बच्ची को खा गया आदमखोर, दहशत में ईंट भट्टा मजदूर, प्रशासन बेखबर