Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मौसम के मिजाज में कई बार उतार-चढ़ाव आया है। जून-जुलाई माह में धुंआधार बारिश हुई तो अगस्त में मामला ठायं-ठायं फिस्स रहा है। बावजूद इसके राजस्थान में मानसून सीजन में जमकर बारिश हुई। हर साल अगस्त महीने में ही सबसे ज्यादा बारिश होती है। इस बार अगस्त महीना सूखा ही बीत गया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 29 अगस्त तक सीजन की 95 फीसद बारिश हो चुकी है। 4 महीने के मानसून सीजन में प्रदेश में औसतन 435.6 मिली मीटर बारिश होती है। पर अभी तक 416.2 मिमी बारिश हो चुकी है। मानसून की विदाई वक्त आ गया है। सितम्बर माह के आखिर में मानसून का सीजन खत्म हो जाता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि तब तक यह आंकड़ा औसत बरसात को छू लेगा। अगस्त सूखा बीतने के बाद भी बारिश के आंकड़े का सामान्य अवस्था में पहुंचने का बड़ा कारण जून-जुलाई में हुई अच्छी बारिश है। उस समय तक सीजन की 90 फीसद बरसात हो गई थी।
सितम्बर में मानसून सक्रिय होने की संभावनासितम्बर में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने की संभावना प्रबल है। उम्मीद की जा रही है कि मानसून सीजन जाते-जाते एक बार फिर झमाझम बारिश करेगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में राजस्थान में बरसात के लिए सिस्टम नहीं बन पा रहा है। जल्द ही मानसून ट्रफ लाइन हिमालय से शिफ्ट होकर राजस्थान की ओर आएगी। तब बारिश होगी।
यह भी पढ़ें –
Weather Update : इंतजार खत्म, अब होने वाली है झमाझम बारिश, मौसम अलर्ट सितम्बर में फिर आएगा मानसूनबुधवार को जयपुर में हुई बारिशजयपुर में बुधवार शाम कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। यह बरसात लोकल स्तर पर हवा में नमी के कारण हुई है। बरसात के सीजन में हवा में नमी की मात्रा होती है। 2 दिन से तेज धूप के कारण लोकल सिस्टम बना और बारिश हुई। जयपुर में 2.3 मिली मीटर बरसात दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें –
IMD Monsoon Update : मानसून पर मौसम विभाग का नया अपडेट, सितम्बर में इन जिलों में होगी बारिश