Rajasthan Weather Update Today : मानसून सक्रिय हो गया है। राजस्थान के कई जिलों पर काले बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग का आज का अलर्ट है कि राजस्थान के 9 जिलों में दो घंटों के अंदर हल्की से मध्यम बारिश होगी। इन जिलों के नाम मौसम विभाग के अनुसार कोटा, दौसा, जयपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बारां,करौली, धौलपुर, भरतपुर हैं। धौलपुर में तो हालत बहुत खराब है। बीते 4 दिन से धौलपुर में लगातार बारिश हो रही है। आज के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की वजह से धौलपुर में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
पूर्वी राजस्थान में रहेगा एक सप्ताह हल्की बारिश का दौरमौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि 14 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम बन सकता है, जिसका असर 15 या 16 सितंबर से राजस्थान की पूर्वी हिस्सों पर देखने को मिलेगा। ऐसे में संभावना है कि पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में अभी एक सप्ताह और हल्की बारिश का दौर बना रह सकता है।
यह भी पढ़ें –
Weather Update : धौलपुर में भारी बारिश, अगले आदेश तक सभी स्कूल बंदजयपुर में मंगलवार सुबह से छाए बादलजयपुर में मंगलवार सुबह से बादल छाए। कभी-कभी तो काले बादल पूरे आसमान पर मंडरा जाते है। मौसम विभाग ने आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर में 12 सितंबर को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें –
Indian Railway : दौसा में आधी मालगाड़ी आउटर सिग्नल के पार हुई, बाकी आधी का क्या हुआ जानें, मचा हड़कम्प