रेगिस्तानी इलाकों में पाकिस्तानी हवाओं से राहत
पाकिस्तान से आ रही हवाओं की वजह से अभी रेगिस्तानी इलाकों जैसलमेर, बाड़मेर के साथ जोधपुर में तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। हालांकि इन एरिया में पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं हुई, लेकिन दिन का अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।
यह भी पढ़ें – Weather Update : झमाझम बारिश का इस दिन से शुरू होगा नया दौर, मानसून पर आया बड़ा अलर्ट
राजस्थान में अब तक 14 फीसदी अधिक बारिश
मानसून की अब तक के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में सामान्य से 14 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में मानसून सीजन में एक जून से 29 अगस्त तक औसत बारिश 364.5 M.M. होती है। जबकि इस सीजन में अब तक कुल 416.2 M.M. बारिश हो चुकी है।
अलवर में कल दिन का पारा 36 डिग्री रहा
राजस्थान के कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चला गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक सितम्बर के पहले हफ्ते में एक नए वेदर सिस्टम की संभावना है। इससे राज्य में बारिश हो सकती है। अलवर में कल दिन का पारा 36 डिग्री (सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा) दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें – weather update : इंतजार खत्म, अब होने वाली है झमाझम बारिश, मौसम अलर्ट सितम्बर में फिर आएगा मानसून