प्रदेश में तेज अंधड़ की आशंका
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में किसी भी समय 80 किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी आंधी शुरू हो सकती है। आंधी का जोर सवाई माधोपुर और बारां पर ज्यादा रहेगा। उधर, जयपुर शहर, अजमेर, नागौर, टोंक, सीकर, दौसा, भरतपुर, करौली, बूंदी, अलवर, झालावाड़, झुंझुनू ,बारां, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू आदि जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है।
48 घंटों में चक्रवात बिपारजॉय बरपाएगा कहर, IMD ने जारी किया 13 जिलों में ALERT
दो दिन तक आंधी की चेतावनी
मौसम केन्द्र जयपुर की मानें तो राजस्थान में चक्रवाती तूफान का असर अभी दिखाई नहीं देगा। लेकिन प्रदेश में अंधड़- तूफ़ान का दौर अगले दो दिन जारी रह सकता है। आंधी-बारिश की गतिविधियां राजस्थान के उत्तरी भागों में दो दिन तक असर दिखा सकती हैं।
अभी 6 दिन रहेगा साइक्लोन
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि मानसून ने केरल में दस्तक दी है और अरब सागर में चक्रवाती तूफान बना हुआ है। साइक्लोन की स्थिति अगले छह दिन तक रह सकती है। ऐसे में राजस्थान में मानसून के प्रवेश को लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगा। साइक्लोन की स्थिति शांत होने के बाद ही कुछ अनुमान लगाया जा सकेगा। बहरहाल सामान्य स्थिति रही तो अगले 20 दिन के भीतर राजस्थान में मानसून की एंट्री हो सकती है।