जयपुर

Rajasthan Weather Today: राजस्थान के इन 7 जिलों में अगले 2 घंटे में बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rain In Rajasthan: मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने राजस्थान के इन जिलों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही आगामी 3 दिनों के लिए पूर्वानुमान भी जारी किया है।

जयपुरOct 06, 2024 / 04:11 pm

Suman Saurabh

जयपुर। राजस्थान के 7 जिलों जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, अजमेर, बूंदी, भीलवाड़ा और बारां में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने यलो अलर्ट जारी कर अगले 2 घंटों में इन जिलों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही आगामी 3 दिनों के लिए पूर्वानुमान भी जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
हालांकि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी दिनांक 8-9 अक्टूबर को होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

इन जिलों में 38 डिग्री के पार रहा अधिकतम तापमान

गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों में दिन के समय गर्मी बना हुआ है, लेकिन बादलों की आवाजाही से आम जनता को गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है। शनिवार (6 अक्टूबर) को प्रदेश के 3 जिलों श्रीगंगानगर, चूरू, और पिलानी में तापमान 38 डिग्री के पार रहा। श्रीगंगानगर में यह 39 डिग्री तक दर्ज किया गया।

राजस्थान में कब आएगी सर्दी

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया कि मानसून, राजस्थान के दक्षिणी और दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान को छोड़कर सभी जगह से जा चुका है। राजस्थान में धीरे-धीर दिन का समय कम हो रहा है और रातें लंबी हो रही हैं। रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होने लगी है। अक्टूबर का महीना मौसम में ट्रांजिशन की तरह रिएक्ट करता है। धीरे-धीर सर्दी का अनुभव होने लगेगा।
यह भी पढ़ें

मौसमी बीमारियों का असर, मरीज घर-घर, जानिए आप क्या सावधानी बरतें

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Today: राजस्थान के इन 7 जिलों में अगले 2 घंटे में बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.