मौसम विभाग ने गुरुवार को तीन घंटे का डबल अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट सुबह 10 बजे तक के लिए है। टोंक जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ मध्यम से तेज बारिश अथवा तेज हवा के साथ वर्षा (हवा की गति 30-40 KMPH) की संभावना है। कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की मे व दीली वंधी वस्तुएं, विजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। विभाग की सलाह है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें ।
वहीं भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर जिलों में कहीं पर कहीं-तेज सतही हवा (20-30 KMPH) मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।