scriptतारपीन बनाने वाली अवैध Factory Blast , 3 बच्चों समेत 4 जिंदा जल गए… बचाने के लिए चीखते रहे | Illegal factory making turpentine blast, 3 children were burned alive | Patrika News
जयपुर

तारपीन बनाने वाली अवैध Factory Blast , 3 बच्चों समेत 4 जिंदा जल गए… बचाने के लिए चीखते रहे

पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में धूलाराम जी गांव के समीप खेत में टीन टप्पर से यह फैक्ट्री बनाई गई थी।

जयपुरJan 30, 2022 / 01:42 pm

JAYANT SHARMA

fire.jpg

,,

जयपुर
जयपुर ग्रामीण में स्थिज जमवारामगढ़ क्षेत्र में आज सवेरे एक अवैध कैमिकल फैक्ट्री मंे धमाकों के बाद आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस समय फैक्ट्री में तीन चार से पांच लोग थे। इनमे से तीन के गंभीर रुप से झुलस जाने की जानकारी मिली है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में धूलाराम जी गांव के समीप खेत में टीन टप्पर से यह फैक्ट्री बनाई गई थी।
उसमें कैमिकल के ड्रम भरे हुए थे। कई लोग वहां पर मौजूद थे। आग लगने और धमाके होने की सूचना के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और साथ ही जयपुर शहर से एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि चार से पांच लोग परिवार के मौजूद थे और तारपीन एवं अन्य कैमिकल से कुछ पदार्थ बनाए जा रहे थे।
इनको छोडे टीन के डिब्बों में पैक किया जा रहा था। आग लगने से पूरा भवन ज गया। टीन टप्पर उड गए और धमाके के साथ छोटे टीन के डिब्बे काफी दूरी तक फैल गए। जब तक मदद मिल पाती अधिकतर लोगा तीस से पचास फीसदी तक झुलस चुके थे। गंभीर झुसली हालत में कुछ को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में पहले भी पुलिस को अवगत कराया गया था लेकिन पुलिस ने अपना विभाग नहीं होने की कहकर पल्ला झाड़ लिया। संबधित विभागों को भी इसकी सूचनाएं दी गई थी लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई के अभाव में आज बड़ा नुकसान हो गया।

Hindi News / Jaipur / तारपीन बनाने वाली अवैध Factory Blast , 3 बच्चों समेत 4 जिंदा जल गए… बचाने के लिए चीखते रहे

ट्रेंडिंग वीडियो