राजस्थान में राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के मियाला गांव में पुलिस ने गेंहू और सरसों की आड़ में अवैध अफीम की खेती किए जाने का खुलासा करते हुए 2049 किलोग्राम डोडे लगे अफीम के पौधे जब्त किए हैं।
जयपुर•Mar 09, 2023 / 09:32 pm•
Anand Mani Tripathi
राजस्थान में राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के मियाला गांव में पुलिस ने गेंहू और सरसों की आड़ में अवैध अफीम की खेती किए जाने का खुलासा करते हुए 2049 किलोग्राम डोडे लगे अफीम के पौधे जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि खेत मालिक पुलिस की भनक पाते ही फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। थानाधिकारी देवगढ़ दिलीप सिंह खंगारोत को मिली सूचना पर एएसपी शिवलाल बैरवा व सीओ राजेंद्र सिंह के सुपरविजन में टीम गठित कर मियाला गांव में दबिश दी गई।
खेत के चारों ओर पांच से छह फुट पत्थर की ऊंची दीवार बना चारों तरफ कपड़ों की ओट लगाई गई थी। खेत मालिक शंभू सिंह बिना लाइसेंस के गेहूं-सरसों की आड़ में अफीम की खेती कर रहा था, जो पुलिस की भनक लगते ही फरार हो चुका था। मौके से पुलिस ने अफीम के 2049 किलो हरे पौधे जब्त कर आरोपी हरि सिंह एवं अन्य के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान में पकड़ी गई अफीम की अवैध खेती