फीमेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 24 हजार 882
कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग के तीसरे राउंड के सीट आवंटन में जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से 9 लाख 69 हजार 763 रैंक वाले छात्र को ओपन कैटेगरी में एनआईटी सिक्किम में होम स्टेट कोटे से सिविल ब्रांच आवंटित मिली है। साथ ही, जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 16 हजार 476 रही, जो कि आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस की है। वहीं, दूसरी ओर फीमेल पूल कोटे से सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 10 लाख 14 हजार 892 रैंक वाली लड़की को ओपन कैटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से मकेनिकल ब्रांच मिली है, साथ ही फीमेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 24 हजार 882 रही, जोकि आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस की है।
आंशिक प्रवेश फीस जमा ना कराने पर मिली सीट होगी कैंसिल
एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि जोसा की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, जिन स्टूडेंट्स को जोसा काउन्सलिंग के छठे राउंड में एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई की सीट का आवंटन होगा। यदि ये स्टूडेंट्स एनआईटी सिस्टम से आवंटित अपने कॉलेज से संतुष्ट हैं, उन्हें आंशिक प्रवेश फीस जमा करानी होगी। स्टूडेंट्स आंशिक प्रवेश फीस जमा नहीं करवाता है तो उनकी आवंटित सीट कैन्सिल कर दी जाएगी।