scriptइग्नू की जून 2021 संत्राक परीक्षाएं 3 से | IGNOU June 2021 end examinations from 3 | Patrika News
जयपुर

इग्नू की जून 2021 संत्राक परीक्षाएं 3 से

इग्नू की जून 2021 संत्राक परीक्षाएं 3 से

जयपुरAug 03, 2021 / 12:19 am

Rakhi Hajela

इग्नू की जून 2021 संत्राक परीक्षाएं 3 से

इग्नू की जून 2021 संत्राक परीक्षाएं 3 से



जयपुर, 2 अगस्त
इंदिरा गंाधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) की जून 2021 संत्राक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रही है। क्षेत्रीय निदेशक डॉ.ममता भाटिया ने बताया कि विश्वविद्यालय की जून 2021 परीक्षाएं कोरोना महामारी के कारण जून में नहीं हो पाई थी। विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए तथा प्रोटोकोल की पूरी तरह से पालना करते हुए परीक्षाएं 3 अगस्त से आयोजित करने का फैसला लिया है जो कि 9 सितम्बर 2021 तक चलेगी। 3 अगस्त 2021 से आयोजित होने वाली परीक्षा में केवल स्नातक तथा स्नातकोत्तर के अंतिम वर्षए 6 माह के प्रमाण पत्र कार्यक्रम तथा एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम में पंजीकृत विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित होगें। क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर के अधीन 31 हजार 747 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
शशिकांत शर्मा को पीएचडी
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव हैं शर्मा

जयपुर, 2 अगस्त
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (Rajasthan University of Health Sciences) के सहायक कुलसचिव शशिकांत शर्मा को महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी जयपुर की ओर से नर्सिंग संकाय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। शर्मा ने अपना शोध कार्य युवा विद्यार्थियों में मोटापे की रोकथाम विषय पर डॉक्टर नवीन पारीक और डॉक्टर भारतेन्द्र शर्मा के निर्देशन में पूरा किया ।
शर्मा वर्तमान में आरयूएचएस में सहायक कुल सचिव के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व एसएमएस नर्सिंग कॉलेज में चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग में स्नातकोत्तर पूर्ण करने के पश्चात नर्सिंग महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य किया। शर्मा को चिकित्सा क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
इग्नू की जून 2021 संत्राक परीक्षाएं 3 से

Hindi News / Jaipur / इग्नू की जून 2021 संत्राक परीक्षाएं 3 से

ट्रेंडिंग वीडियो