घर में रखे गमले, मटके, छतों पर अनावश्यक पड़े टायर, कबाड़ आदि में मच्छर पनपते हैं। घरों में नियमित रूप से साफ-सफाई करें और आस-पास पानी एकत्रित न होने दें।
पानी के बर्तन को खुला न रखें, किचन एवं बाथरूम को सूखा रखें और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। अगर किसी को बुखार है तो वह तुरंत नजदीक के अस्पताल में जाकर बिना देरी के चिकित्सक से सलाह और उपचार लेंवे।
बीमार होने पर अधिक से अधिक तरल पेय पदार्थ लेने चाहिए और आराम करना जरूरी है। बार बार पानी पीते रहे और अधिक से अधिक ताजा फलों का रस लें व शुद्ध भोजन करें।