जयपुर

credit card fake transaction: क्रेडिट कार्ड है तो ये गलती भूल कर भी ना करें

अगर आपके पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड ( credit card fake transaction ) है तो कार्ड का स्टेटमेंट ( credit card statement ) हमेशा चेक करता रहना चाहिए। क्योंकि आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट आपको किसी मुसीबत में ना डाल दे।
 

जयपुरMar 03, 2022 / 02:39 pm

Narendra Singh Solanki

credit card fake transaction: क्रेडिट कार्ड है तो ये गलती भूल कर भी ना करें

अगर आपके पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो कार्ड का स्टेटमेंट हमेशा चेक करता रहना चाहिए। क्योंकि आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट आपको किसी मुसीबत में ना डाल दे। आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी इन बातों को हमेशा ध्यान रखने की जरूरत है। क्रेडिट कार्ड होल्डर अगर अपना स्टेटमेंट देखते रहेंगे तो, इससे ये पता चलता रहेगा कि आपने बिलिंग टाइम के लिए क्रेडिट कार्ड का कितना उपयोग किया है। सबसे बड़ी गौर करने वाले बात यह है कि कार्ड स्टेटमेंट कार्ड होल्डर्स के सिविल स्कोर को मेंटेन करने में मदद करता है। इसके अलावा संदिग्ध ट्रांजेक्शन पर नजर बनाए रखने के लिए क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट आपकी काफी मदद करेगा।
ट्रांजेक्शन चार्ज पर रखे नजर
क्रेडिट कार्ड ग्राहक को हमेशा बिल के साथ आने वाली फीस को भी सही से चेक करना चाहिए। ऐसा करने से सबसे ज्यादा फायदा ग्राहक को ही होता है। कई बार ऐसा हुआ है कि बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर को उसके खर्च से ज्यादा बिल थमा देते हैं लोग इस पर ध्यान नहीं देते और अपना नुकसान करा लेते है। बैंक अतिरिक्त शुल्क वसूल लेते हैं इससे बचने के लिए कार्ड होल्डर को ट्रांजेक्शन चार्ज को सही तरीके से पढ़ना चाहिए।
रिवॉर्ड का इस्तेमाल
क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर कार्ड धारक को कभी—कभी कुछ रिवॉर्ड मिलते हैं जिनकी डेट लिमिट रहती है। कार्ड होल्डर को उन सभी रिवार्ड्स का इस्तेमाल समय पर कर लेना चाहिए। क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट चेक करने से ये भी पता चलता है कि यूजर ने कितने पॉइंटस रिवॉर्ड कमाए हैं। बैंक ग्राहक को हमेश नियमों में होने वाले बदलाव की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। स्टेटमेंट देखते रहने से ये भी पता चलता है कि बैंक आपके द्वारा निकाली गई राशि पर कितना ब्याज लगा रहा है। क्रेडिट कार्ड अधिकतम 50 दिनों की ब्याज मुक्त अवधि के लिए आते है।

Hindi News / Jaipur / credit card fake transaction: क्रेडिट कार्ड है तो ये गलती भूल कर भी ना करें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.