दरअसल शिप्रापथ थाना इलाके में रहने वाले विवेक कुमार के साथ कार में अजीबो गरीब घटना हुई। विवेक अपनी कार से गोपालपुरा पुलिया के नजदीक से होकर गुजर रहे थे। इस दौरान पुलिया के नजदीक भीड़ ज्यादा होने के कारण कार कुछ स्लो चल रही थी। अचानक दो युवक कार के दोनो ओर आ गए। उनमें से एक ने विवेक की ओर का शीशा बजाया और कहा कि तुमने टक्कर क्यों मारी….? जबकि विवेक की कार किसी को भी टच नहीं हुई थी। इसी कारण दोनो में विवाद हो गया और बाद में दोनो को लोगों ने शांत कराया।
कुछ देर के बाद विवेक की नजर कार के डेश बोर्ड पर गई तो पता चला कि वहां पर रखा हुआ लेटेस्ट आईफोन गायब था। बाद में पता चला कि दोनों युवक चोर थे। एक ने झगड़ा कर ध्यान भटकाया और दूसरे ने दूसरी ओर से मोबाइल चोरी कर लिया। इस घटना के बाद बजाज नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई और अब केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसी तरह की वारदातें जयपुर में पहले भी सामने आ चुकी है। यही कारण है कि पुलिस भी कार चालकों से सावधानी बरतने की अपील करती है।