जयपुर

मकान बनाने की योजना बना रहे हैं तो जल्द करें ये काम, वरना पड़ेगा पछताना

देश भर में सीमेंट की कीमत लगातार बढ़ रही है और इस साल अगस्त से इसकी कीमत 16 रुपए प्रति बैग बढ़ी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में कीमतों में करीब 6 से 7 रुपए प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई।

जयपुरDec 06, 2022 / 02:27 pm

Narendra Singh Solanki

मकान बनाने की योजना बना रहे हैं तो जल्द करें ये काम, वरना पड़ेगा पछताना

House Construction: देश भर में सीमेंट की कीमत लगातार बढ़ रही है और इस साल अगस्त से इसकी कीमत 16 रुपए प्रति बैग बढ़ी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में कीमतों में करीब 6 से 7 रुपए प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई। देश के पश्चिमी और मध्य भागों में कीमतें स्थिर रही, वहीं उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में दरों में बदलाव देखा गया। रिपोर्ट के मुताबिक, सीमेंट कंपनियां दिसंबर में भी पूरे देश में 10 से 15 रुपए प्रति बैग की कीमतों में बढ़ोतरी की योजना बना रही हैं। एमके ग्लोबल ने कहा, अगले कुछ दिनों में कीमतों में बढ़ोतरी का खुलासा हो जाएगा। एसीसी और अंबुजा द्वारा वित्तीय वर्ष में बदलाव (दिसंबर से मार्च तक) के साथ, इन कंपनियों द्वारा सप्लाई दिसंबर में सीमित होने की संभावना है। निकट अवधि में मूल्य निर्धारण प्रवृत्ति के लिए यह सकारात्मक है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में सीमेंट की कीमतों में सुधार के साथ-साथ वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में परिचालन लागत के चरम पर पहुंचने से हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में उद्योग की लाभप्रदता 200 रुपए प्रति टन की तुलना में बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़े: सोने-चांदी के गहने हुए सस्ते, शादियों के सीजन में आम लोगों को मिली राहत
एक साल में बिल्डिंग मटेरियल 30 प्रतिशत महंगा


सीधे मायने में समझा जाए तो पिछले एक वर्ष में बिल्डिंग मटेरियल की कीमतों में 30 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज हुई है । इसकी वजह से बिल्डर या मकान बनाने वाले ठेकेदार भी अपनी फीस बढ़ा देते हैं। अभी तक मकान निर्माण के लिए व्यक्ति को 1000 से 1200 रुपये प्रति फुट देना होता था लेकिन वर्तमान में इसके लिए 1300 से 1500 रुपये प्रति फुट चुकाने पड़ते हैं।

Hindi News / Jaipur / मकान बनाने की योजना बना रहे हैं तो जल्द करें ये काम, वरना पड़ेगा पछताना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.