इस दिन से होंगे दर्शन शुरू
विशेष पूजा 10 जून को शाम तक खत्म हो जाएगी, जिसके बाद शाम के 5 बजे से आम लोगों के लिए पट खोल दिया जाएगा व भक्तगण बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे। ऐसे में यदि आप खाटू आने का प्लान बना रहे हैं तो उस हिसाब से ही अपना प्लान बदल लें।
जानें से पहले देख लें आरती का समय, 5 बार होती है आरती
खाटू नरेश की एक दिन में पांच बार आरती होती है। इस साल 2024 में मंदिर कमेटी द्वारा बाबा श्याम की आरती का ग्रीष्मकालीन समय इस प्रकार है। मंगला आरती- सुबह 4:30 बजे, श्रृंगार आरती- सुबह 7:00 बजे, भोग आरती- दोपहरः 12:30 बजे, संध्या आरती- शामः 7:30 बजे, शयन आरती- रात्रिः 10:00 बजे है। सबसे बड़ी बात ये है कि इन दिनों श्याम जी के मंदिर में दर्शकों की संख्या बढ़ गई है।