सीसीटीवी कैमरों से भी की जाएगी मॉनिटरिंग यातायात नियमों की पालना पूरी तरह हो रही है या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। अभय कमांड सेंटर में पुलिसकर्मी शहर के सभी सीसीटीवी कैमरों पर निगाह रखेंगे। यदि कोई यातायात नियम तोड़ेगा तो सीसीटीवी कैमरे में उसका नंबर कैद हो जाएगा। उस व्यक्ति के घर जाकर पुलिसकर्मी लाइसेंस को जब्त करेगा। उसे लाइसेंस के पोर्टल पर भी ब्लॉक कर दिया जाएगा।
शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर 40 हजार जुर्माना प्रदेश में शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर अब एक अप्रेल से 40 हजार रुपए जुर्माना तय कर दिया गया है। पुलिस और परिवहन विभाग एक अप्रेल से सख्ती से नए नियमों की पालना करवाने में जुटेंगे। साथ में वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त होगा।
लालबत्ती में वाहन निकाला तो अब 20 हजार जुर्माना देना होगा राजस्थान में सड़क हादसों को देखते हुए अब तक लालबत्ती पार करने पर 1000 रुपए जुर्माना लिया जाता था। लेकिन एक अप्रेल से तिराहा-चौराहा पर लालबत्ती होने पर वाहन निकाला तो 20 हजार रुपए जुर्माना देना होगा और लाइसेंस निरस्त हो जाएगा।
इसीलिए लिया फैसला एक साल में 23 फीसदी सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। पिछले पांच वर्ष में किसी भी वर्ष में दुर्घटनाओं में इतनी बढ़ोतरी एक साथ नहीं हुई। वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में 5 हजार सड़क दुर्घटनाएं अधिक हुई। इन सड़क दुर्घटनाओं में 9995 लोगों की जान गई और 21829 लोग घायल हुए है।