जयपुर

पानी का बिल बकाया हो तो तुरंत भर दें वर्ना कट जाएगा पानी का कनेक्शन… जलदाय विभाग ने बकायादारों पर कसा शिकंजा…

बकाया बिलों की वसूली, अवैध जल कनेक्शन भी काटे

जयपुरOct 15, 2024 / 10:58 am

anand yadav

सरकार की सख्ती, अब ऑफिस से नहीं फील्ड में जाकर परियोजनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे अधिकारी

जयपुर। यदि आपका पानी उपभोग का बिल बकाया है तो तुरंत उसका भुगतान कर देवें अन्यथा जलदाय विभाग की टीम अब आपके द्वार कभी भी पहुंच सकती है। जलदाय विभाग ने शहर में पिछले 5 अक्टूबर से बिलों की बकाया राशि की वसूली और अवैध जल कनेक्शनों को काटने का अभियान शुरू की है। शहर के उत्तर सर्कल में विभाग ने 5.27 लाख रुपए बकाया बिल पेटे वसूली की है और दूसरों के हक का पानी खींच रहे करीब 377 अवैध जल कनेक्शनों को भी काट दिया है।
यह भी पढ़ेंजयपुर डिस्कॉमः स्काडा टेंडर खत्म…ट्रिपिंग, बिजली बंद की शिकायतों पर डिस्कॉम का बहाना… आगे से बंद है सप्लाई.. ग्रामीण खंड में बिगड़ रही लोगों की दिनचर्या

अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित ने बताया कि यह अभियान पूरे शहर में चल रहा है और फील्ड इंजीनियरों को बकाया बिलों की वसूली के साथ- साथ अवैध कनेक्शन काटने ही होंगे। अभियान समाप्त होने पर जिन डिवीजन में कम बकाया वसूली और अवैध कनेक्शन कम काटे गए होंगे वहां सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। काटे गए कनेक्शनों में घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक श्रेणी के कनेक्शन शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंपुरवाई हवा ने बदली पारे की चाल.. जानिए कहां मैदानी इलाकों में उतरी पहाड़ों की सर्दी…

बडे़ बकायेदारों से दूरी

अभियान में बड़े बकायेदारों से वसूली में सुस्ती बरती जा रही है। घरेलू जल कनेक्शनों के बिलों की बकाया वसूली को लेकर विभाग पूरी सक्रियता और सख्ती दिखाता है लेकिन सरकारी कार्यालयों में लाखों रुपए जल उपभोग पेटे बकाया होने के बावजूद विभाग के इंजीनियर वसूली को लेकर कोई खास रूचि नहीं दिखाते और मामले में चुप्पी साधे बैठे रहते हैं।

Hindi News / Jaipur / पानी का बिल बकाया हो तो तुरंत भर दें वर्ना कट जाएगा पानी का कनेक्शन… जलदाय विभाग ने बकायादारों पर कसा शिकंजा…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.