पुलिस कोरोना से बचाव के लिए लगातार समझाइश कर रही है। हमारे पुलिस अधिकारी जिसमें डीसीपी, एसीपी, थानाधिकारी, निर्भया, क्यूएसटी सहित सभी लोग लगातार समझाइश कर रहे है। रैलिया निकाली जा रही ताकि लोग इसकी गंभीरता को समझ सके। कोराना महामारी से बचने के लिए मास्क और दो गज की दूरी रखने की सलाह दी जा रही है। घर घर जाकर समझाइश पुलिस कर रही हैं।
रात कर्फ्यू प्रभावी नहीं दिख रहा है, इसके लिए क्या उपाए किए?
कर्फ्यू रात ११ बजे से सुबह ५ बजे तक रहता है। इसके लिए जो नाकाबंदी चल रही थी उनमें इजाफा किया गया है। पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है ताकि रात के कर्फ्यू की पालना अच्छे से हो सके। इसके अलावा रात को समय पुलिस अधिकारी खुद गश्त करते समय नाकों को चैक कर रहे कि उसमें जवानों को या किसी और तरह की समस्या तो नही आ रही हैं।
पुलिस जगह जगह थानास्तर पर जागरूकता रैली निकाल रही है। लोगों को मास्क लगाने की नसीहत दी जा रही है और उसके फायदे भी गिनाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि कोरोना किस तरह से संक्रमित कर रहा है। अगर एक व्यक्ति ने भी सुरक्षा अपना ली तो इससे कई लोगों का जीवन खतरे से बाहर हो सकता हैं। जैदी ने बताया कि जो लोग नहीं मान रहे उन पर पुलिस सख्ती भी बरत रही है। जनवरी की बात की जाए तो अब तक पचास से ज्यादा चालान किए जा चुके है। धीरे धीरे पुलिस सख्ती पर उतर रही हैं।
अगर देखा जाए तो अपराध के साथ साथ पुलिस का सबसे ज्यादा फोकस कोरोना पर ही है। इसके पीछे वजह साफ है कि जिस तरह से लगातार कोरोना पीड़ितो की संख्या बढ़ रही है उसे कम किया जाए। इसके लिए पुलिस रोजाना पम्पलेट बांट रही है, जो लोग मास्क नहीं पहन रही, उन्हें अपनी तरफ से मास्क भी दे रही है, ताकि लोगों कोे समझ में आए कि यह बीमारी कितनी खतरनाक हैं।
गृह विभाग की ओर से जो गाइड लाइन आई है उसमें साफ लिखा है कि बाजार रात आठ बजे तक ही खुलेंगे। ऐसे में अगर कोई दुकानदार दुकान खोलता हुआ नजर आया तो उसका चालान किया जाएगा। इसके साथ ही माल, शॉपिंग माल में पुलिस खुद चैक करेगी। अगर किसी ने भी नियम तोड़ा तो उस पर सख्त चालान किया जाएगा।
कोरोना के लिए दर्शकों से क्या अपील है
कोरोना से बचना है तो सभी को नियमों का पालन करना चाहिए। ज्यादा जरूरी हो तभी घर से निकले अपने बच्चो और बुजुर्गों का ध्यान रखे। इसके साथ ही जो बच्चे १५ से १७ साल के है उन्हें वैक्सीन लगवाए और अब तो बूस्टर डोज की भी शुरुआत हो चुकी है, इसे अपने बुजुर्गों कोे लगवाए और उन्हें सुरक्षित रखे।