scriptJaipur News: दिवाली पर घर में चली जाए बिजली तो तुरंत करें इस नंबर पर कॉल, निगम ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर | If electricity goes out in your house on Diwali call number immediately corporation released helpline number | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: दिवाली पर घर में चली जाए बिजली तो तुरंत करें इस नंबर पर कॉल, निगम ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

Diwali Electricity: दिवाली से 3 नवंबर तक शहर में बिजली गुल होने की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है।

जयपुरOct 30, 2024 / 08:11 am

Alfiya Khan

file photo

Diwali 2024: जयपुर। डिस्कॉम प्रबंधन ने दिवाली से 3 नवंबर तक शहर में बिजली गुल होने की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर दक्षिण सर्कल स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष, डिवीजन स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष, डिवीजन अधिशासी अभियंताओं के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं।
diwali
diwali

24 घंटे तैनात रहेंगे फायर फाइटर, शिकायत पर तुरंत पहुंचेंगे

दिवाली पर पटाखों से लगने वाली आग की घटनाओं पर तुरंत अग्निशमन दल पहुंचे, इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। दोनों नगर निगम के करीब 750 फायर फाइटर्स शहर में 24 घंटे तैनात रहेंगे।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: दिवाली पर घर में चली जाए बिजली तो तुरंत करें इस नंबर पर कॉल, निगम ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो