scriptBisalpur Dam: … तो बस छलकने वाला है बीसलपुर बांध! गेट खुलते ही बन जाएगा ये नया रिकॉर्ड | If Bisalpur dam overflows for the 7th time in August, a new record will be created | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam: … तो बस छलकने वाला है बीसलपुर बांध! गेट खुलते ही बन जाएगा ये नया रिकॉर्ड

Bisalpur Dam Update: बीसलपुर बांध कभी भी छलक सकता है। खास बात ये है कि बांध के गेट खुलने के साथ ही नया रिकॉर्ड भी बन जाएगा।

जयपुरAug 17, 2024 / 03:19 pm

Anil Prajapat

Bisalpur Dam
Bisalpur Dam Water Level Today: जयपुर। राजधानी जयपुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की आवक भले ही धीमी है। लेकिन, बांध का गेज लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुब​ह तक बांध का गेज 313.09 आरएल मीटर दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में बांध का जलस्तर 16 सेमी बढ़ा है। ऐसे में चर्चा है कि बांध इसी महीने के अंत तक छलक सकता है। अगर ऐसा होता है ​तो 20 साल में सातवीं बार बीसलपुर बांध अनूठा रिकॉर्ड बना लेगा। इसको लेकर राजधानी जयपुर सहित 3 जिलों के लोगों में खासा उत्साह है।
जानकारी के मुताबिक बीसलपुर बांध का गेज शनिवार सुबह 6 बजे तक 313.09 आरएल मीटर दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में 16 सेमी जलस्तर बढ़ा है। इससे पहले 16 अगस्त को बांध का गेज 312.93 आरएल मीटर और 15 अगस्त को 312.73 आरएल मीटर दर्ज किया गया था। बता दें कि बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में बांध में मात्र 2.41 आरएल मीटर पानी आते ही यह छलक जाएगा।
यह भी पढ़ें

Udaipur Violence: दोनों बच्चों के बीच कई दिन से चल रही थी तू-तू मैं-मैं, सामने आई ‘अनबन’ की असली वजह

अब तक 6 बार छलका बांध

बीसलपुर बांध 20 साल में अब तक 6 बार छलका है और 7वीं बार छलकने को तैयार है। बांध में पहली बार साल 2004 में पानी रोका गया था और पहली बार में ही यह छलक गया था। इसके बाद बांध साल 2006, 2014, 2016, 2019 और 2022 में छलका था। खास बात ये है कि हर बार यह बांध अगस्त महीने में ही छलका है। यदि इस माह बांध छलका तो 7वीं बार भी अगस्त महीने में छलकने का रिकॉर्ड बन जाएगा।
Bisalpur Dam

​सिंचाई विभाग के अधिकारी अलर्ट

बीसलपुर बांध को 2.41 आरएल मीटर पानी आने पर ही छलकेगा। लेकिन, इससे पहले ही सिंचाई विभाग के अधिकारी अलर्ट है। बांध भरने से पहले सायरन बजाने और गेट खोलने की तैयारी की जा रही है। बांध के गेट खोलने से पहले आसपास के गांवों को सूचित किया जाएगा। बांध पर सायरन बजाया जाएगा, ताकि आसपास के इलाके के लोग सतर्क हो जाएं।
यह भी पढ़ें

Bisalpur Dam: जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध से खुशखबर, जल्द खोले जा सकते हैं गेट

बांध की स्थिति पर नजर में

बीसलपुर बांध का निमार्ण साल 1987 में शुरू हुआ और 1999 में पूर्ण हुआ था। ऐसे में बांध को बनने में करीब 12 साल लगे थे। बांध का उपयोग सिंचाई व जल प्रबन्धन के लिए होता है। लेकिन, बांध में पहली बार साल 2004 में पानी रोका गया था। यह बांध 574 मीटर लंबा और 39.5 मीटर ऊंचा है।
बीसलपुर बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। जिसमें कुल 38.70 टीएमसी जलभराव होता है। जिसमें से 16 टीएमसी पानी पेयजल के लिए आरक्षित है। वहीं, 8 टीएमसी पानी सिंचाई के लिए आरक्षित है। शेष पानी वाष्पीकरण व अन्य खर्च में माना जाता है। बांध का जलभराव क्षेत्र 25 किमी है जिसमें से कुल 21 हजार 30 हैक्टेयर भूमि जलमग्न रहती है। बीसलपुर बांध में कुल 18 गेट हैं, जो 15-14 मीटर साइज के हैं।

Hindi News/ Jaipur / Bisalpur Dam: … तो बस छलकने वाला है बीसलपुर बांध! गेट खुलते ही बन जाएगा ये नया रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो