
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए बोली लगाएगा। क्रिकेट के विश्व निकाय ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है। आईसीसी ने खेल की ओर से बोली का नेतृत्व करने के लिए एक कार्य समूह का गठन किया है जो लॉस एंजिलस 2028, ब्रिस्बेन 2032 और उससे आगे के लिए क्रिकेट को ओलंपिक परिवार का हिस्सा बनाने पर केंद्रित रहेगा। आईसीसी की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक अमेरिका में 30 मिलियन यानी तीन करोड़ क्रिकेट प्रशंसक रहते हैं, जिससे एलए 2028 क्रिकेट के लिए ओलंपिक प्रतियोगिता में वापसी करने के लिए आदर्श खेल बन गए हैं।
128 साल बाद शामिल करने की कोशिश
क्रिकेट ने अब तक ओलंपिक में सिर्फ एक उपस्थिति दर्ज की है और वो भी पैरिस 1900 में, जब केवल दो टीमें ग्रेट ब्रिटेन और मेजबान फ्रांस एक दूसरे के साथ खेली थी। अगर 2028 में क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो 128 साल की लंबी गैर मौजूदगी खत्म हो जाएगी। क्रिकेट हालांकि अगले साल बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल होगा, जो इस बात का एक आदर्श प्रदर्शन है कि क्रिकेट ओलंपिक में क्या ला सकता है, साथ ही यह अपने आप में एक महत्वपूर्ण अवसर भी है।
ओलंपिक खेलों को होगा फायदा
आईसीसी के प्रमुख ग्रेग बार्कले ने कहा कि ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने से क्रिकेट और खुद ओलंपिक खेलों को फायदा होगा। उन्होंने एक बयान में कहा, सबसे पहले मैं आईसीसी की ओर से आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति), टोक्यो 2020 और जापान के लोगों को ऐसी कठिन परिस्थितियों में इस तरह के अविश्वसनीय खेलों का आयोजन करने के लिए बधाई देना चाहता हूं। यह देखना सच में शानदार था। हम क्रिकेट को भविष्य में होने वाले ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनता हुए देख पसंद करेंगे।
दीर्घकालिक भविष्य के रूप में देखते हैं
बार्कले ने कहा, ओलंपिक में बोली के पीछे हमारा खेल एकजुट है और हम ओलंपिक को क्रिकेट के दीर्घकालिक भविष्य के हिस्से के रूप में देखते हैं। विश्व स्तर पर हमारे एक अरब से अधिक प्रशंसक हैं और इनमें से लगभग 90 प्रतिशत ओलंपिक में क्रिकेट देखना चाहते हैं। सीधी बात करें तो क्रिकेट का एक मजबूत और भावुक प्रशंसक आधार है, विशेष रूप से दक्षिण एशिया में जहां हमारे 92 प्रतिशत प्रशंसक हैं, जबकि अमेरिका में भी 30 मिलियन यानी तीन करोड़ क्रिकेट प्रशंसक हैं। उन प्रशंसकों के लिए अपने नायकों को ओलंपिक पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करते देखने का अवसर आकर्षक है। हमारा मानना है कि क्रिकेट ओलंपिक खेलों के लिए एक शानदार संयोजन होगा, लेकिन हम जानते हैं कि हमारे समावेश को सुरक्षित करना आसान नहीं होगा क्योंकि यहां कई अन्य महान खेल भी ऐसा करना चाहते हैं। पर हमें लगता है कि अब समय आ गया है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और यह दिखाएं कि क्रिकेट और ओलंपिक कितनी अच्छी साझेदारी है।
समझा जाता है कि आईसीसी के ओलंपिक वर्किंग ग्रुप की अध्यक्षता इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष इयान वाटमोर करेंगे। उनके साथ आईसीसी की स्वतंत्र निदेशक इंदिरा नूयी, जिम्बाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी, आईसीसी के एसोसिएट सदस्य निदेशक और एशियाई क्रिकेट परिषद के उपाध्यक्ष मङ्क्षहदा वल्लीपुरम और अमेरिका क्रिकेट के अध्यक्ष पराग मराठे शामिल होंगे।
Published on:
11 Aug 2021 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
