जयपुर

आईएएस टीना डाबी की बहन के लिए खुशियां लेकर आया नया साल, राजस्थान सरकार ने दी यह अहम जिम्मेदारी

IAS Ria Dabi Becomes SDM : राजधानी जयपुर में चल रहे तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक कान्फ्रेंस के बीच भजनलाल सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने शनिवार को 72 आइएएस और 121 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें कई जिलों के कलक्टर बदल दिए गए हैं।

जयपुरJan 06, 2024 / 09:57 pm

जमील खान

आईएएस टीना डाबी की बहन के लिए खुशियां लेकर आया नया साल, राजस्थान सरकार ने दी यह अहम जिम्मेदारी

IAS Ria Dabi Becomes SDM : राजधानी जयपुर में चल रहे तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक कान्फ्रेंस के बीच भजनलाल सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने शनिवार को 72 आइएएस और 121 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें कई जिलों के कलक्टर बदल दिए गए हैं। लगभग सभी जिलों में कई एडीएम और एसडीएम भी बदले गए हैं। प्रशासनिक फेरबदल के बीच 2015 बैच की यूपीएससी टॉपर आईएएस अधिकारी टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी को लेकर बड़ी खबर आई है।

पिछले कुछ समय से एपीओ चल रिया डाबी को नए साल पर सरकार ने गुड न्यूज दी है। 2021 बैच की आईएएस अधिकारी रिया को राज्य सरकार ने उदयपुर के गिर्वा में उपखंड अधिकारी (एसडीएम) पद पर लगाया है। एसडीएम बनने से पहले रिया अलवर में असिस्टेंट कलक्टर के पद पर भी सेवाएं दे चुकी हैं। आपको बता दें कि टीना डाबी की तरह रिया को भी राजस्थान कैडर मिला था। वहीं, उनकी बड़ी बहन टीना जैसलमेर की कलक्टर रह चुकी हैं। वर्तमान में वह मैटरनिटी लीव पर चल रही हैं।

गुपचुक तरीके से की शादी
रिया पिछले साल उस समय चर्चा में आई जब उन्होंने गुपचुप तरीके से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी मनीष कुमार से कोर्ट मैरिज कर ली थी। दोनों की लव मैरिज है। रिया और मनीष दोनों ही एससी समुदाय से आते हैं। रिया को ऑल इंडिया रैंक 15 मिली थी। हालांकि, मनीष को महाराष्ट्र कैडर मिला था। उन्हें भी अब राजस्थान कैडर अलॉट हो गया है। रिया की बड़ी बहन टीना के पति प्रदीप गंवाडे भी राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

आईएएस प्रदीप से शादी करने से पहले टीना ने उनके ही बैच के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान से शादी की थी। हालांकि, यह शादी ज्यादा नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया। जम्मू कश्मीर के रहने वाले अतहर को भी राजस्थान कैडर अलॉट हुआ था। लेकिन, तलाक के बाद अतहर डेपुटेशन पर अपने गृह राज्य में सेवाएं दे रहे हैं। अतहर ने दूसरी शादी कश्मीर की रहने वाली महरीन काजी से की है जो पेशे से डॉक्टर हैं।

Hindi News / Jaipur / आईएएस टीना डाबी की बहन के लिए खुशियां लेकर आया नया साल, राजस्थान सरकार ने दी यह अहम जिम्मेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.