कौन हैं IAS संजय मल्होत्रा?
दरअसल, संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने IIT कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, अमेरिका से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की है। संजय मल्होत्रा की फाइनेंस के मामलों में सुधारवादी और मजबूत काम करने वाले अफसरों में गिनती होती है। उन्हें राज्य और केंद्र सरकार दोनों स्तरों पर वित्त और कराधान का गहरा अनुभव है। अपने वर्तमान कार्यकाल में वे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से संबंधित नीतियां बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह भी पढ़ें
‘गुर्जर समाज से कोई मुख्यमंत्री बनेगा तो वो हैं सचिन पायलट’, धीरज गुर्जर ने दिया बड़ा बयान; बढ़ी सियासी हलचल
राजस्थान के ही रहने वाले हैं मल्होत्रा
बता दें, मल्होत्रा को राजस्थान के कई विभागों में काम करने का अनुभव है। वे मूलत: राजस्थान के ही रहने वाले भी हैं। मल्होत्रा को पीएम नरेन्द्र मोदी के पसंदीदा अफसरों में से गिना जाता है। उन्होंने 33 साल के अपने करियर में उन्होंने बिजली, वित्त और कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी, खनन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट नेतृत्व और अनुभव दिखाया है। वर्तमान में वे वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे वित्त मंत्रालय के अंतर्गत वित्तीय सेवाओं के विभाग के सचिव के पद पर थे।