वहीं, ललित गोयल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माडा, अजमेर से तबादला कर सचिव, नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा भेजा गया है। वहीं, आरएएस अधिकारियों की जारी तबादला सूची में दिनेश कुमार शर्मा को संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-2/नियम), विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद पर लगाया गया है। जबकि, डॉ अनिल कुमार पालीवाल का तबादला उप सचिव, राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर के पद पर किया गया है। हाकम खान को शासन उप सचिव, कार्मिक (क-2/नियम-वादकरण), विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद पर भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि भजनलाल सरकार अब तक 700 से अधिक प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले कर चुकी है।