scriptIAS-RAS Transfer List : राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 2 आईएएस और 50 आरएएस अधिकारियों के तबादले | IAS RAS Transfer List Today Rajasthan Bhajanlal Government Big Decision | Patrika News
जयपुर

IAS-RAS Transfer List : राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 2 आईएएस और 50 आरएएस अधिकारियों के तबादले

IAS-RAS Transfer List : वहीं, ललित गोयल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माडा, अजमेर से तबादला कर सचिव, नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा भेजा गया है। वहीं, आरएएस अधिकारियों की जारी तबादला सूची में दिनेश कुमार शर्मा को संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-2/नियम), विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद पर लगाया गया है।

जयपुरMar 09, 2024 / 09:33 pm

जमील खान

CG Transfer List

Rajasthan IAS-RAS Transfer : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने शनिवार को एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 52 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2 और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 50 अधिकारियों के नाम शामिल हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आईएएस अभिषेक खन्ना का वर्तमान पद सचिव, नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा से तबादला करके आयुक्त, कोटा विकास प्राधिकरण, कोटा के पद पर भेजा गया है।

वहीं, ललित गोयल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माडा, अजमेर से तबादला कर सचिव, नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा भेजा गया है। वहीं, आरएएस अधिकारियों की जारी तबादला सूची में दिनेश कुमार शर्मा को संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-2/नियम), विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद पर लगाया गया है। जबकि, डॉ अनिल कुमार पालीवाल का तबादला उप सचिव, राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर के पद पर किया गया है। हाकम खान को शासन उप सचिव, कार्मिक (क-2/नियम-वादकरण), विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद पर भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि भजनलाल सरकार अब तक 700 से अधिक प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले कर चुकी है।

1_1.jpg
2_1.jpg
3_2.jpg

Hindi News / Jaipur / IAS-RAS Transfer List : राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 2 आईएएस और 50 आरएएस अधिकारियों के तबादले

ट्रेंडिंग वीडियो