एसीबी ने दर्ज एफआईआर में राजेन्द्र विजय की आय से अधिक सम्पत्ति 4,59,08,120 रुपए बताई है। उल्लेखनीय है कि, आइएएस राजेन्द्र विजय ने कुछ सम्पत्तियां अपनी मां के नाम से खरीदीं और बाद में उन सम्पत्तियों को अपनी पत्नी के नाम गिफ्ट करवा लिया।
एसीबी ने राजेन्द्र विजय के जयपुर, कोटा और दौसा में चार ठिकानों पर सर्च की थी। जयपुर आवास पर करोड़ों रुपए की चल और अचल सम्पत्ति तथा दस्तावेज मिले थे।
यह भी पढ़ें