जयपुर

IAS राजेंद्र ने खेला था बड़ा खेल, पहले मां के नाम खरीदी थी संपत्ति, फिर इस ‘खास’ को कर दी थी गिफ्ट

एसीबी ने राजेन्द्र विजय के जयपुर, कोटा और दौसा में चार ठिकानों पर सर्च की थी। जयपुर आवास पर करोड़ों रुपए की चल और अचल सम्पत्ति तथा दस्तावेज मिले थे।

जयपुरOct 09, 2024 / 10:34 am

Akshita Deora

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जांच में एपीओ किए गए कोटा के संभागीय आयुक्त राजेन्द्र विजय की 47.58% सम्पत्ति उनकी आय से अधिक पाई गई है। एसीबी की सर्च के दौरान कुछ जमीनों के दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच जारी है।
एसीबी ने दर्ज एफआईआर में राजेन्द्र विजय की आय से अधिक सम्पत्ति 4,59,08,120 रुपए बताई है। उल्लेखनीय है कि, आइएएस राजेन्द्र विजय ने कुछ सम्पत्तियां अपनी मां के नाम से खरीदीं और बाद में उन सम्पत्तियों को अपनी पत्नी के नाम गिफ्ट करवा लिया।
एसीबी ने राजेन्द्र विजय के जयपुर, कोटा और दौसा में चार ठिकानों पर सर्च की थी। जयपुर आवास पर करोड़ों रुपए की चल और अचल सम्पत्ति तथा दस्तावेज मिले थे।

यह भी पढ़ें

ACB ने IAS राजेंद्र विजय का लॉकर खोला तो रह गए हैरान, चांदी की सिल्ली, सोने के आभूषण और इतने प्रॉपर्टी के मिले कागज

Hindi News / Jaipur / IAS राजेंद्र ने खेला था बड़ा खेल, पहले मां के नाम खरीदी थी संपत्ति, फिर इस ‘खास’ को कर दी थी गिफ्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.