16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार करने के लिए चेहरा देखने की जरूरत नहीं होती : अंजू

Anju Nasrullah Love Story : भारत के सचिन मीना और पाकिस्तान की सीमा हैदर की लव स्टोरी के बारे में आप जानते ही होंगे। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और ऐसी लव स्टोरी सामने आ गई। यह लव स्टोरी है राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली भारतीय महिला की जो अपने प्रेमी से मिलने के लिए सरहद पार पाकिस्तान चली गई थी।

4 min read
Google source verification
Anju Nasrullah Love Story

Anju Nasrullah Love Story

Anju Nasrullah Love Story : भारत के सचिन मीना और पाकिस्तान की सीमा हैदर की लव स्टोरी के बारे में आप जानते ही होंगे। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और ऐसी लव स्टोरी सामने आ गई। यह लव स्टोरी है राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली भारतीय महिला की जो अपने प्रेमी से मिलने के लिए सरहद पार पाकिस्तान चली गई थी। सरहद पार करने वाली महिला का नाम अंजू है, जो अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए बिना किसी को बताए पाकिस्तान चली गई।

यह भी पढ़ें : दूसरी कंपनियों की उड़ी नींद, रियलमी ने 200एमपी कैमरा और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च किया 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन

अंजू शादी-शुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। दोनों की मुलाकात चार साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। सीमा (Seema Haider) ने गैर कानूनी तरीके से भारत में प्रवेश किया, जबकि अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान गई है। सीमा भी शादी-शुदा है। दोनों ही महिलाओं ने अपने-अपने पति से कानूनी रूप से तलाक नहीं लिया है। सीमा और अंजू की कहानी काफी मिलती-जुलती है। दोनों को ऑनलाइन प्यार हुआ और अपने प्यार को पाने के लिए जहां सीमा भारत पहुंच गई तो अंजू वीजा लेकर कानूनी रूप से पाकिस्तान पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत का प्रधानमंत्री पर तंज, बीजेपी में अब उनकी इज्जत नहीं, कभी भी हो सकती है बगावत

अंजू और नसरुल्लाह ने दिया इंटरव्यू
अंजू और नसरुल्लाह भारत और पाकिस्तान की मीडिया में इन दिनों खूब छाए हुए हैं। दोनों को लेकर मीडिया को लेकर कई तरह की बाते उठ रही हैं। इस बीच दोनों ने पाकिस्तानी मीडिया को दिए पहले इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी को लेकर काफी खुलासे किए हैं। पाकिस्तान टीवी को दिए अपने पहले इंटरव्यू में अंजू ने अपनी दूसरी शादी और धर्म परिवर्तन को लेक र खुलकर चर्चा की।

सबकुछ हुआ अचानक
इंटरव्यू में अंजू के कथित तौर पर दूसरे पति नसरुल्लाह से जब पूछा गया कि कैसे प्यार हुआ और कैसे अंजू भारत छोड़कर पाकिस्तान आ गई, इसपर नसरुल्लाह ने कहा कि यह एकदम अचानक हो गया। हमारी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई। हमें एक-दूसरे के बारे में ज्यादा पता नहीं था। जब मैंने इससे (अंजू) से रिलेशनशिप आगे बढ़ाने की बात कही तो यह बोली इसक लिए मैं तैयार हूं।

कैसे हुई दोस्ती
अंजू (अब फातिमा) से जब पूछा गया कि कैसे दोस्ती और अपना देश और परिवार छोड़कर पाकिस्तान आ गई, इस पर अंजू ने कहा कि जिस तरह सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे से बात करते हैं, वैसे ही हम आपस में बात करते थे। हालांकि, कोविड काल खत्म होने के बाद हमारे बीच ज्यादा बाते होने लगी। हम बिजनेस को लेकर बाते होने लगी। मुझे बहुत अच्छा लगा। इन्होंने (नसरुल्लाह) बताया कि मैं पाकिस्तान से हूं तो यह जानकर मंै बहुत उत्साहित हुई और इनसे बाते करके मुझे अच्छा लगा और फिर हमारी दोस्ती काफी गहरी हो गई। इसके बाद हम वॉट्एसएप पर आ गए। फिर हमने एक-दूसरे से मिलने का प्लान बनाया। हालांकि, मुझे नहीं पता था कि पाकिस्तान कैसे पहुंच पाउंगी और मुलाकात कैसे होगी। अंजू ने कहा कि इसके बाद नसरुल्लाह ने यहां से कोशिश शुरू की और बताया कि किस तरह मुझे पाकिस्तानी वीजा के लिए आवेदन करना होगा।

क्या बच्चों को पाकिस्तान लेकर आएंगी?
जब अंजू से पूछा गया कि क्या उनकी भारतीय पति से नहीं बनती, बच्चे छोड़ आईं, क्या उनकी याद आती है और क्या बच्चों को पाकिस्तान लेकर आएंगी, इस पर अंजू ने कहा कि बच्चों की बहुत याद आती है क्योंकि मुझ से बेहतर बच्चों को कोई नहीं समझता और न ही कोई उनकी मुझसे बेहतर देखभाल कर पाएगा। यह इसलिए कह रही हूं क्योंकि मैं एक मां हूं और उन्हें मैं लेकर आउंगी।

क्या करते हैं पति?
अंजू से जब पूछा गया कि उनके भारतीय पति क्या करते हैं, इसपर उन्होंने कहा कि वह एक प्राइवेट जॉब करते हैं। मैं भी प्राइवेट जॉब करती थी। अफवाहें इसलिए उठ रही हैं क्योंकि कि सी को हमारी निजी जिंदगी के बारे में नहीं पता है। पहले हमारे बारे में कोई बात नहीं करता था। अब मीडिया में बात आने के बाद अब लोगों को इस बात की चिंता हो रही है कि बच्चे छोटे हैं। अंजू ने आगे कहा कि मीडिया वालों से मैं यही कहूंगी की पहले वे अपना घर और परिवार संभाल लें। हमारी अफवाहें मीडिया क्यों उड़ा रहा, यह सबको पता और इसपर ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है।

घरवाले राजी थे
वहीं, नसरुल्लाह से जब पूछा गया कि अंजू को लेकर क्या आपके घर वाले तैयार थे, इसपर उन्होंने कहा कि घरवाले तैयार थे। हालांकि, परिवार वालों को इस बात पर विश्वास नहीं था कि अंजू पाकिस्तान आ सकती है। घरवाले इसे मजाक समझ रहे थे। अंजू को यहां लाने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। साल 2022 के आखिर में मैंने इसके लिए एनओसी जारी की थी।

कितने समय पहले हुई बातचीत
दोनों के बीच कितने समय पहले बातचीत हुई, इसको लेकर नसरुल्लाह ने कहा कि हम दोनों के बीच पहली बार बात मैसेंजर पर हुई थी। अंजू ने सीधे कहा था कि वॉट्सएप कर दो। यह फेसबुक कम इस्तेमाल करती थी। इसलिए, इसके कहने पर वॉट्सएप किया। नसरुल्लाह ने आगे कहा कि वॉट्सएप पर लोग पहले मैसेज करते हैं, इसने सीधे ही वीडियो कॉल कर दी। अंजू ने हंसते हुए कहा कि जैसे ही मैंने सीधे वीडियो कॉल की, यह डर गए और हाथ से अपना मुंह छुपाने की कोशिश करने लगे।

पता नहीं पाकिस्तान से क्यूं लोग डरते हैं
अंजू से जब पूछा गया कि पाकिस्तान का नाम सुनकर उन्हें डर नहीं लगा तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं भी भारत में रहती हूं, लेकिन पता नहीं लोग पाकिस्तान का नाम सुनकर इतना डर क्यूं जाते हैं। पहले, मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि नसरुल्लाह सच में पाकिस्तान के रहने वाले हैं। वहीं, नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मैं पाकिस्तान से बोल रहा हूं। विश्वास दिलाने के लिए बैकग्राउंड दिखाया, कई फोटोज फॉर्वड किए तब जाके इसे विश्वास हुआ।

प्यार की बात पहले किसने छेड़ी
नसरुल्लाह ने कहा कि पहले हम दोनों एक दूसरे से ऐसे ही बात करते रहे। हालांकि, बाद में हिम्मत दिखाते हुए मैंने ही अंजू से कहा कि मैं आपको पसंद करता हूं। वहीं, अंजू ने कहा कि पहले मैं भी कुछ ज्यादा समझ नहीं पाई, लेकिन जैसे-जैसे हमारे बीच बातें बढ़ती गई, मुझे अच्छे लगने लगे