जयपुर

हुसैन बंधु सजाएंगे ग़ज़लों और भजनों का गुलदस्ता

संगीत संकल्प की ओर से जवाहर कला केंद्र में बुधवार को संस्था के संस्थापक एवं महानिदेशक मुकेश गर्ग और अहमदाबाद की सितार वादक विदुषी मंजू नंदन मेहता की स्मृति में संगीत सभा आयोजित की जाएगी।

जयपुरOct 14, 2024 / 07:14 pm

imran sheikh

डॉ.मुकेश गर्ग एवं विदूषी मंजू नंदन मेहता की स्मृति में 16 अक्टूबर को होगी संगीत सभा
जयपुर। संगीत संकल्प की ओर से जवाहर कला केंद्र में बुधवार को संस्था के संस्थापक एवं महानिदेशक मुकेश गर्ग और अहमदाबाद की सितार वादक विदुषी मंजू नंदन मेहता की स्मृति में संगीत सभा आयोजित की जाएगी। यह आयोजन दोनों हस्तियों के महान संगीतिक योगदान को सम्मानित और रेखांकित करने के लिए आयोजित किया जाएगा।
हुसैन बंधु देंगे स्वरांजलि

कार्यक्रम की विशेषता पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन और पद्मश्री उस्ताद मोहम्मद हुसैन की ओर से प्रस्तुत की जाने वाली स्वरांजलि होगी, जो उनके अद्वितीय गायन शैली के माध्यम से दिवंगत आत्माओं को संगीतमयी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। स्मृति सभा में कई प्रतिष्ठित कलाकारों और संगीत प्रेमियों की उपस्थिति रहेगी, जो इस अवसर पर एकत्र होकर इन महान संगीतज्ञों के योगदान को नमन करेंगे। यह आयोजन संगीत की समृद्ध विरासत को संजोने और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अयोजित किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / हुसैन बंधु सजाएंगे ग़ज़लों और भजनों का गुलदस्ता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.