
दहेज के लिए विषाक्त पदार्थ देकर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
जयपुर। जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने दहेज के लिए विषाक्त पदार्थ देकर पत्नी की हत्या करने के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की जांच पहले सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश बोहरा ने की थी। जांच करने के बाद उन्होंने गर्भाशय की गांठ में इंफेक्शन बताकर इसमें एफआर लगा दी थी। पोस्टमार्टम के लिए विसरा की एफएसएल जांच करवाई गई तो उसमें विषाक्त पदार्थ होने से मौत सामने आई। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने दुबारा जांच करने के आदेश दिए थे।
एसीपी संजय शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुलदीप जयसवाल मनोहरपुरा जगतपुरा का रहने वाला है। उसने अपनी पत्नी कुसुम उर्फ खुशबू को खाने में विषाक्त पदार्थ देकर हत्या कर दी थी। ऑटो चालक कुलदीप से 4 जनवरी 2014 को कुसुम की शादी हुई थी। 18 मार्च 2020 को कुसुम के ससुर ने उसके मौत होने की सूचना दी थी। बाद में कुसुम की मां आशा जयसवाल ने बेटी के हत्या की रिपोर्ट उसके पति व सास-ससुर के खिलाफ जवाहर सर्कल थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जांच में दोषी पाए जाने पर दहेज हत्या के मामले में आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
08 Dec 2023 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
