न्यायाधीश व्यास ने राजस्थान सरकार की चिरंजीवी योजना व इन्द्रा रसोई योजनाओं सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं को अच्छा बताते हुए कहा कि राज्य सरकार निशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया करा रही है। इस अवसर पर एक न्यूजलेटर का भी अनावरण किया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट के निदेशक बीएम शर्मा ने मानवाधिकार में गांधी के दर्शन शास्त्र का महत्व बताया। विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने विधानसभा के कामकाज की जानकारी दी। आयोग के रजिस्ट्रार शैलेन्द्र व्यास ने कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को आभार व्यक्त किया।