जयपुर

जयपुर में पेटिंग करने वाली दो दुकानों में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया काबू; टला बड़ा हादसा

कार की डेन्टिंग पेटिंग करने वाली दो दुकानों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। घटना जयपुर के एमआईरोड स्थित कार बाजार की है।

जयपुरDec 18, 2024 / 10:10 pm

Suman Saurabh

घटना के बाद मौके पर मौजूद दमकल

जयपुर। एमआईरोड स्थित कार बाजार में कार की डेन्टिंग पेटिंग करने वाली दो दुकानों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकलों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस का मानना है कि आग सभवतः शार्ट सर्किट से लगी है।
पुलिस के मुताबिक एमआईरोड पर कार की डेन्टिंग पेटिंग करने वाली दुकान है। शाम को अचानक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दूसरी दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया। आलम यह था कि आग की लपटें तेजी से उठती हुई दिखाई दे रही है। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए तोड़ी दीवार दुकान पर पानी डालने के लिए दमकलकर्मियों को दीवार तोड़नी पड़ी। दीवार तोड़कर आग पर पानी डाला गया।
यह भी पढ़ें

रफ्तार का कहर… ट्रेलर ने पुलिस जीप के मारी टक्कर, पुलिसकर्मी की मौत, केबिन में फंसा ट्रेलर चालक

यह भी पढ़ें

CM भजनलाल बोले- जो वादे किए, उन्हें पूरा किया, कांग्रेस सरकार ने पांच साल केवल लोगों को बरगलाकर निकाले

Hindi News / Jaipur / जयपुर में पेटिंग करने वाली दो दुकानों में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया काबू; टला बड़ा हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.