scriptअब बाइक भी मिलेंगी मेट्रो स्टेशन पर, किराया केवल 20 रुपए प्रतिघंटा, जानें कैसे हाेगी बुकिंग | How to Get Bikes for Rent in Jaipur Metro Station | Patrika News
जयपुर

अब बाइक भी मिलेंगी मेट्रो स्टेशन पर, किराया केवल 20 रुपए प्रतिघंटा, जानें कैसे हाेगी बुकिंग

आपकी सुविधा से जुड़ी अच्छी खबर है। साइकिल सवारी के बाद जयपुर मेट्रो प्रशासन इस महीने से बाइक सेवा शुरू करने वाला है।

जयपुरMar 04, 2018 / 09:49 am

Santosh Trivedi

jaipur metro
अश्विनी भदौरिया/जयपुर। आपकी सुविधा से जुड़ी अच्छी खबर है। साइकिल सवारी के बाद जयपुर मेट्रो प्रशासन इस महीने से बाइक सेवा शुरू करने वाला है। इसके तहत फिलहाल 2 स्थानों से 20 रुपए प्रतिघंटा किराए पर बाइक मिलेंगी। इनमें हैवी बाइक्स भी शामिल हैं।
मेट्रो अधिकारियों के अनुसार यूरोपीय देशों के होप ऑफ-होप ऑन प्रोजेक्ट की तर्ज पर यह सुविधा रॉयल ब्रदर्स बेंगलूरु के साथ मिलकर शुरू की जा रही है। आसान बुकिंग और कम किराए पर बाइक मिलना शहर के लिए नया प्रयोग होगा।
देश में हुबली, लखनऊ, दिल्ली, सिलीगुड़ी आदि शहरों में यह सुविधा मिल रही है। देश में चेन्नई सहित कुछ ही मेट्रो स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध है।

साइकिल सवारी के प्रति दिखा उत्साह
मेट्रो प्रशासन ने बीते माह साइकिल सेवा शुरू की थी। उसे अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि 2000 से अधिक लोगों ने साइकिल सवारी की। अब तक 10 हजार से अधिक पंजीयन हो चुके हैं। इसी से उत्साहित होकर अब बाइक की सुविधा दी जाएगी।
बुकिंग और खर्च
– मेट्रो के एप से बुकिंग कराई जा सकेगी
– 500 रुपए ऑनलाइन भुगतान होगा, जो बाद में वापस मिल जाएगा
– 4 घंटे कम से कम के लिए होगी बाइक की बुकिंग
-5-5 बाइक मिलेंगी पहले दौर में 2 मेट्रो स्टेशन पर
– 20 रुपए प्रति घंटा लगेगा किराया, पेट्रोल खुद डलवाना होगा
यह मिलेगी राहत
– 2 लोगों के आने-जाने की मिलेगी सुविधा
– सैलानी कम बजट में बाइक से कर सकेंगे शहर का भ्रमण
– समय बचेगा, कई परेशानियों से निजात मिलेगी

कहां मिलेंगी बाइक
– मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से मिलेंगी बाइक, हेलेमेट भी वहीं से मिलेगा
– 20 रुपए प्रतिघंटा के हिसाब से कोई व्यक्ति 5 घंटे बाइक ले जाए तो 100 रुपए और पेट्रोल का खर्चा होगा
(मेट्रो अधिकारियों का दावा है कि इससे सस्ती सुविधा शहर में अन्यत्र नहीं है)
इसी महीने मानसरोवर और रेलवे स्टेशन से होगी शुरुआत
मार्च में मानसरोवर और रेलवे स्ट्रेशन मेट्रो स्टेशन, उसके बाद सभी 9 मेट्रो स्टेशन पर यह सुविधा शुरू की जाएगी। बाहर से आने वाले यात्रियों को इससे खासी राहत मिलेगी। बाइक में जीपीएस भी होगी और पूरी प्रणाली कैशलेस रहेगी।
– सीएस जीनगर, निदेशक, परिचालन-प्रणाली, जयपुर मेट्रो

Hindi News / Jaipur / अब बाइक भी मिलेंगी मेट्रो स्टेशन पर, किराया केवल 20 रुपए प्रतिघंटा, जानें कैसे हाेगी बुकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो