16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर में गैस सिलेंडर फटने से घर गिरा, प्रसूता सहित 15 लोगों की बाल-बाल बची जान

राजस्थान के नागौर में चितावा गांव में बुधवार देर रात एक गैस सिलेंडर फटने से भारी तबाही हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Jan 12, 2023

nagaur.jpg

representative image

राजस्थान के नागौर में चितावा गांव में बुधवार देर रात एक गैस सिलेंडर फटने से धमाका और इससे उठी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि तीन परिवारों का मकान देखते ही देखते जलकर तबाह हो गया। हालांकि, इससे पहले मकान में रहने वाले 15 लोग बाहर भागने में सफल रहे। जिससे उनकी जान बच गई।

कुछ ही दिन पहले एक बच्ची को जन्म देने वाली परिवार की एक प्रसूता अपने कमरे में थी। रसोई से होती हुई आग की लपटें वहां पहुंचने ही वाली थीं लेकिन आखिरी क्षणों में प्रसूता को बाहर निकाल लिया गया।

बताया गया है कि परबतसर उपखंड के चितावा गांव में बावरियों की ढाणी में स्थित मकान के सभी सदस्य खाना खा चुकने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक रसोई में रखा सिलेंडर धधकने लगा। आग विकराल रूप लेती, इससे पहले सभी लोग घर से भागने में कामयाब हो गए। गैस सिलेंडर के पास चूल्हा भी था। चूल्हे में आंच बाकी थी। सिलेंडर में धमाका होने की वजह चूल्हे की आंच मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें:

गणतंत्र दिवस से पहले हड़कंप: विदेशी पायलट ने राजस्थान के उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पर की यह हरकत, गिरफ्तार