जयपुर

नया मोड़ : मंत्री खाचरियावास के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज कराने वाला होटल संचालक पलटा

वैशाली नगर स्थित होटल काउंटी इन में तोड़फोड़ के मामले में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे हर्षदीप के खिलाफ मामला दर्ज करवाने वाला होटल संचालक अपनी बात से पलट गया है।

जयपुरJul 23, 2023 / 01:26 pm

Nupur Sharma

जयपुर/पत्रिका। वैशाली नगर स्थित होटल काउंटी इन में तोड़फोड़ के मामले में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे हर्षदीप के खिलाफ मामला दर्ज करवाने वाला होटल संचालक अपनी बात से पलट गया है।

यह भी पढ़ें

मंत्री के भतीजे पर तोड़फोड़ मामले में आया नया मोड़, महिला से छेड़छाड़ पर हुआ ये खुलासा

पहले होटल संचालक अभिमन्यु सिंह ने हर्षदीप और उसके 25 साथियों पर होटल में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज करवाया था। वहीं अब सोशल मीडिया पर अभिमन्यु ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जिस समय घटना हुई उस समय वह जयपुर में नहीं था। जब वह आया तब होटलकर्मियों से सिर्फ लड़ाई झगड़े की सूचना मिली।

सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें सामने आया कि हर्षदीप ने महिला पर कमेंट करने वाले और उसके पति को चाकू दिखाने वाले व्यक्ति से बचाया था। वीडियो में अभिमन्यु हर्षदीप के काम की सराहना भी कर रहा है।

यह भी पढ़ें

मंत्री के भतीजे पर तोड़फोड़ मामले पर होटल मालिक का आरोप, धमका रही पुलिस

जिसके साथ मारपीट वह अस्पताल में भर्ती
इस मामले में मारपीट का शिकार युवक सुप्रतीक गुहा शिप्रापथ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है। उसका आईसीयू में उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि उनके पास अब तक अस्पताल में भर्ती युवक से कोई शिकायत नहीं मिली है।

Hindi News / Jaipur / नया मोड़ : मंत्री खाचरियावास के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज कराने वाला होटल संचालक पलटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.