जयपुर

दिवाली से पहले बुझा घर का इकलौता चिराग, सड़क हादसे से मातम में बदली परिवार ली खुशियां

Accident News: टक्कर के बाद ट्रैक्टर के साथ करीब 50 मीटर तक बाइक घसीटती गई। बाद में ट्रैक्टर पलट गया। जिससे नीचे दबने से विशाल यादव (18) गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं रजनीश भी टक्कर के बाद दूर जा गिरा, जिससे उसके हल्की चोट आई।

जयपुरOct 30, 2024 / 01:53 pm

Akshita Deora

Rajasthan Road Accident: दीपावली पर्व पर खरीददारी कर घर जा रहे एक युवक की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। जिससे घर पर दीपावली पर्व की खुशियों का माहौल गमगीन हो गया। पुलिस के अनुसार बिशनगढ़ निवासी विशाल पुत्र रिछपाल यादव अपने साथी रजनीश के साथ दीपावली पर्व की खरीददारी कर बाइक से अपने घर जा रहा था कि शहर के फाफीया स्थित पशु चिकित्सालय के सामने से खोरी जा रही सड़क पर मिट्टी भरकर तेजगति से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक के टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर के साथ करीब 50 मीटर तक बाइक घसीटती गई। बाद में ट्रैक्टर पलट गया। जिससे नीचे दबने से विशाल यादव (18) गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं रजनीश भी टक्कर के बाद दूर जा गिरा, जिससे उसके हल्की चोट आई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत कर युवक को बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने रैफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल विशाल ने निस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना लगते ही विधायक मनीष यादव भी अस्पताल में पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें

RPF ALERT: ट्रेन में ले गए ये सामान तो हो जाएगी 3 साल की जेल, यात्रा करने से पहले जरूर पढ़ लें ये काम की खबर

घटना के बाद लोगों ने जताया आक्रोश


घटना के बाद लोगों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि खोरी की तरफ से कई ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी भरकर लाते हैं, और चालक तेजगति से वाहनों को दौड़ते है। जिन्हें वाहन धीरे चलाने के लिए भी कह चुके, लेकिन कोई सुनवाई नहीं करते। लोगों ने पुलिस प्रशासन से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें

Honour Killing: प्रेम विवाह करने से गुस्साए सास-ससुर ने दामाद पर चलवाई गोलियां, मौत के 7 साल बाद 5 लोगों को हुई उम्रकैद

Hindi News / Jaipur / दिवाली से पहले बुझा घर का इकलौता चिराग, सड़क हादसे से मातम में बदली परिवार ली खुशियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.