पुलिस ने बताया कि गांव भादासर के नजदीक यह सड़क हादसा हुआ है। गांव के बाहर से होकर गुजरने वाली सड़क पर यह हादसा हुआ। बीच में डिवाइडर नहीं होने और सड़क पर रोड लाइट नहीं होने के कारण आमने सामने से दोनो गाड़ियों में टक्कर हो गई। दोनो गाड़ियों में करीब दस लोग बताए जा रहे हैं। इनमें से चार की मौके पर ही मौत , एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाकि बचे पांच में से चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चार में से दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनो वाहनों की रफ्तार तेज थी। एक कार में सवार तो चालक ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस सभी की पहचान करने की कोशिश कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक कार में सवार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। दोनो वाहनों की कार के नंबर और उनके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हादसा देर रात का बताया जा रहा है।