scriptराजस्थान की पांच विभूतियों को मिला कर्मा सम्मान | Honored Rajasthani women who have established international identity | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की पांच विभूतियों को मिला कर्मा सम्मान

राजस्थान की पांच विभूतियों को कर्मा सम्मान से सम्मानित किया गया है।

जयपुरAug 17, 2023 / 10:58 am

Manish Chaturvedi

अंतराष्ट्रीय स्तर पहचान कायम करने वाली राजस्थानी महिलाओं का किया सम्मान

अंतराष्ट्रीय स्तर पहचान कायम करने वाली राजस्थानी महिलाओं का किया सम्मान

जयपुर। स्वतंत्रता दिवस पर अनंत शिखर फाउंडेशन और अनंता वूमन ग्रुप की ओर से पांच विभूतियों को कर्मा सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान सभी अंतरराष्ट्रीय विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान और समाज में उचित प्रतिनिधित्व हेतु प्रदान किया गया है।

अनंत शिखर फाउंडेशन और अनंता वूमन ग्रुप की फाउंडर और अध्यक्ष पायल लश्करी ने कहा राजस्थान राज्य क्रिड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ कृष्णा पूनियां को “खेल और राजनीति” के क्षेत्र में, पैरालंपिक पदक विजेता अवनि लेखरा को “खेल” के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन,पूर्व महापौर शील धाबाई को “जन सेवा” के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने, एसएमएस मेडिकल कॉलेज की विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पा नागर को “चिकित्सा” के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, बाल साहित्य अकादमी अध्यक्ष एवं गीतकार, संगीतकार इकराम राजस्थानी को ‘कुरान शरीफ़’ का राजस्थानी और हिंदी भाषा में भावानुवाद करने पर “कर्मा सम्मान-2023” से सम्मानित किया गया है।

पायल लश्करी ने कहा की संस्था हमेशा ही जनसरोकार के मुद्दों में अग्रणी रही है और संस्था महिला हितों और समाज में महिलाओं के उचित प्रतिनिधित्व के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की पांच विभूतियों को मिला कर्मा सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो