ज्ञात रहे कि देवलिया गांव के एक सरकारी शिक्षक को आरोपियों ने जाल में फंसा कर लाखों रुपए की ठगी की थी। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में विनय कुमार, हंसराज स्वामीको गिरफ्तार किया जा चुका था।
एक अन्य मामले में रेनवाल थाना इलाके की एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ एवं शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाने के दर्ज मामले में पुलिस ने फरार आरोपी राहुल वर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि किशोरी के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि राहुल वर्मा नाम का लड़का उसकी बेटी को प्रताड़ित कर रहा है और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।